हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मनाली में बर्फ का लुत्फ उठाने पहुंच रहे पर्यटक, घाटी में मौसम फिर हुआ सुहाना - सोलंगनाला पर्यटन

मनाली में शनिवार को बर्फबारी के बाद रविवार को मौसम सुहाना हो गया है. इसके कारण पर्यटन नगरी में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो गया है.

Tourists enjoy in Manali

By

Published : Nov 24, 2019, 2:52 PM IST

मनाली:पर्यटन नगरी मनाली के आसपास के क्षेत्रों में शनिवार में हुई बर्फबारी के बाद रविवार को मनाली में एक बार फिर मौसम सुहाना हो गया है और घाटी में धूप खिल गई है.

मनाली के आसपास के क्षेत्रों में हुई बर्फबारी से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं. वहीं, भारी संख्या में पर्यटक बर्फबारी को देखने पहुंच रहे हैं. पर्यटकों की बढ़ती तादाद से मनाली के मॉल रोड पर पर्यटकों की चहल कदमी एक बार फिर शुरू हो गई है. बता दें कि बर्फबारी से पहले मनाली में पर्यटकों की संख्या में खासी गिरावट आई थी लेकिन बर्फबारी होते ही पर्यटकों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

बर्फबारी के बाद मनाली के आसपास के पर्यटन स्थल सोलंगनाला, गुलाबा, कोठी में पर्यटकों से रौनक लग गई है. हालांकि, पर्यटकों को इस समय रोहतांग दर्रे नहीं जा पा रहे हैं लेकिन पर्यटक निचले क्षेत्रों में ही बर्फ को देखकर काफी खुश हैं. पर्यटकों ने कहा कि वह मनाली में बर्फ का खूब आनंद ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details