मनाली: पर्यटन नगरी मनाली में शुक्रवार को क्रिसमस पर सैलानियों का भारी सैलाब उमड़ा. क्रिसमस पर कई होटलियरों की ओर से सैलानियों को विशेष पैकेज दिए गए हैं. क्रिसमस के दिन उमड़ी पर्यटकों की आमद के आगे पर्यटन नगरी छोटी पड़ गई है. मनाली में सभी होटलज में बुकिंग पूरी हो चुकी है जिसके कारण पर्यटक रहने के लिए जगह तलाशते रहे.
मनाली में बढ़ी पर्यटकों की तादाद
मनाली के पर्यटन स्थलों में पर्यटकों को शुक्रवार सुबह से शाम तक ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा. यातायात सुचारू रखने के लिए पुलिस को खूब पसीना बहाना पड़ा. स्थिति संभालने के लिए डीएसपी मनाली संजीव कुमार व थाना प्रभारी संदीप पठानिया ने स्वयं मोर्चा संभाला. मनाली शहर के साथ नेहरूकुंड, सोलंगनाला, अटल टनल व नार्थ पोर्टल में भारी जाम लगा रहा.
मनाली में होटलज में फुल बुकिंग
पर्यटन कारोबारी राजेश, डोलेराज, दीपक व राजू ने बताया कि नव वर्ष से पहले मनाली में सैलानियों की भीड़ जुट गई है. नव वर्ष तक पर्यटकों को विशेष पैकेज दिए जाएंगे. पर्यटन निगम के एजीएम अनिल तनेजा ने कहा कि पर्यटन निगम के होटल पैक हो गए हैं.
पर्यटन कारोबारियों ने ली राहत की सांस
वहीं, मनाली होटल एसोसिएशन के प्रधान अनूप राम ठाकुर ने बताया कि सैलानी मनाली में क्रिसमस और नव वर्ष को मनाने पहुंच रहे हैं. पर्यटकों की बढ़ती तादाद से पर्यटन कारोबारियों ने राहत की सांस ली है. डीएसपी संजीव ने बताया कि पर्यटक वाहनों की आमद बढ़ने से ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ी थी लेकिन पुलिस ने व्यवस्थित तरीके से समस्या का समाधान किया. सैलानियों ने शीत मरुस्थल में व्हाइट क्रिसमस मनाया.
पर्यटकों ने मरुस्थल में मनाया व्हाइट क्रिसमस
अटल टनल रोहतांग ने पर्यटकों की खुशी को दोगुना कर दिया. क्रिसमस की खुशियां मनाने अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल पहुंचे पर्यटकों ने दिनभर बर्फ की मोटी चादर के बीच खुशियां मनाई. रोहतांग दर्रे के कारण सर्दियों में शीत मरुथल तक पर्यटक नहीं पहुंच पाते थे लेकिन अटल टनल ने लाहौल घाटी को नजदीक ला दिया है.
अटल टनल ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर
पिछले दिन हुई बर्फबारी के कारण टनल के नॉर्थ पोर्टल सहित पर्यटन स्थल धुंधी, सोलंगनाला, फातरु, अंजनी महादेव, कोठी, गुलाबा, राहलाफाल, मढ़ी व रोहतांग बर्फ से लदे हुए हैं. लाहौल निवासियों ने बताया कि इतिहास में पहली बार पर्यटक शीत मरुस्थल भूमि लाहौल घाटी में क्रिसमस मनाने पहुंचे हैं. एसडीएम मनाली रमनघर संगी ने बताया कि पर्यटकों ने दिनभर मनाली के पर्यटन स्थलों में बर्फ के बीच क्रिसमस की खुशियां मनाई.
ये भी पढ़ें-साइना नेहवाल को एकेडमी के लिए 52 कनाल भूमि आवंटित करने पर क्यों उठने लगे सवाल