हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नये साल के लिए मनाली में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, सड़कों पर लगा जाम - मनाली न्यूज

मनाली में सैलानियों का भारी सैलाब उमड़ना शुरू हो गया है. क्रिसमस पर कई होटलियरों की ओर से सैलानियों को विशेष पैकेज दिए गए हैं. क्रिसमस के दिन उमड़ी पर्यटकों की आमद के आगे पर्यटन नगरी छोटी पड़ गई है. पर्यटक आज पहली बार कमरे तलाशते नजर आ रहे हैं.

Tourists came to manali  for New Year celebration
मनाली में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब

By

Published : Dec 26, 2020, 8:54 AM IST

मनालीःनए साल से पहले क्रिसमस के लिए पर्यटन नगरी मनाली में सैलानियों का भारी सैलाब उमड़ा है. कोरोना काल में मंदी का सामना कर रहे पर्यटन कारोबारियों के लिए क्रिसमस खुशियां लेकर आई है. देश-विदेश के सैलानी क्रिसमस व नववर्ष का जश्न मनाने के लिए मनाली पहुंचे हैं.

मनाली में उमड़ी पर्यटकों की भीड़

क्रिसमस पर कई होटलियरों की ओर से सैलानियों को विशेष पैकेज दिए गए हैं. क्रिसमस के दिन उमड़ी पर्यटकों की आमद के आगे पर्यटन नगरी छोटी पड़ गई है. पर्यटक आज पहली बार कमरे तलाशते नजर आ रहे हैं. मनाली के सभी होटल पैक हैं, जबकि आसपास के होटलों में भी ऑक्यूपैंसी बढ़ गई है.

सड़क सहित मनाली के पर्यटन स्थानों पर जाम

बता दें कि मुख्य सड़क सहित मनाली के पर्यटन स्थलों में सुबह से ट्रैफिक जाम लगना शुरू हो गया, जो देर शाम तक जारी रहा. ट्रैफिक को सुचारू रखने में पुलिस को खूब पसीना बहाना पड़ा. इस दौरान डीएसपी मनाली संजीव कुमार व थाना प्रभारी संदीप पठानिया खुद मोर्चा संभालते दिखे.

मनाली में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब

पर्यटन कारोबारियों सुष्मिता, सुनील व अशोक करपा ने बताया कि नववर्ष से पहले क्रिसमस के लिए पर्यटन नगरी मनाली में सैलानियों की भीड़ जुट गई है. यहां देश-विदेश के सैलानी क्रिसमस व नववर्ष का जश्न मनाने पहुंच रहे हैं. क्रिसमस पर सैलानियों को विशेष पैकेज दिए जा रहे हैं, जो नववर्ष पर भी जारी रहेंगे.

स्नो प्वाइंटों पर सैलानियों की मस्ती

मनाली व आसपास के स्नो प्वाइंटों में सैलानी बर्फ के बीच मस्ती कर रहे हैं. मनाली से लेकर सोलंगनाला में हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं. पहली बार मनाली में क्रिसमस के अवसर पर सैलानियों को जाम से परेशान होना पड़ रहा है. मनाली शहर के साथ नेहरूकुंड, सोलंगनाला, अटल-टनल व नॉर्थ पोर्टल में शुक्रवार को भारी जाम लगा रहा और सैलानियों को घंटों तक परेशान होना पड़ा.

पर्यटन निगम के होटल पैक

हिमाचल पर्यटन निगम के एजीएम अनिल तनेजा ने बताया कि क्रिसमस के लिए पर्यटन निगम के होटल पैक हो गए हैं. मनाली होटलियर एसोसिएशन के प्रधान अनूप राम ठाकुर ने बताया कि मनाली क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने के लिए सैलानियों का हुजूम उमड़ पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details