हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बर्फ से ढके रोहतांग दर्रे का दीदार करने पहुंच रहे सैलानी, कारोबारियों के चेहरों पर लौटी रौनक

बर्फ की सफेद चादर ओढ़े रोहतांग दर्रा देश-विदेश से आने वाले सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. रोजाना बढ़ रही सैलानियों की भीड़ से अब घाटी के पर्यटन कारोबारियों के चेहरों पर भी रौनक लौट आई है. लेकिन मौसम विभाग के द्वारा आने वाले दिनों में मौसम खराब होने की संभावना जताई गई है. ऐसे में रोहतांग दर्रे में पर्यटकों की आवाजाही अब मौसम की परिस्थितियों पर ही निर्भर रहेगी.

बर्फ
रोहतांग दर्रा

By

Published : Nov 2, 2021, 1:57 PM IST

Updated : Nov 2, 2021, 2:07 PM IST

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली का रोहतांग दर्रा इन दिनों 2 फुट से अधिक बर्फ से ढका हुआ है. बर्फ की सफेद चादर ओड़े रोहतांग दर्रा देश-विदेश से आने वाले सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. हालांकि अटल टनल बनने के बाद दर्रे में सैलानियों की भीड़ कम हुई है, लेकिन रोहतांग दर्रे पर हुई ताजा बर्फबारी से यहां एक बार फिर से सैलानियों की भीड़ उमड़ने लगी है.

मनाली से गुलाबा होते हुए पर्यटक रोहतांग दर्रे का दीदार कर रहे हैं. वहीं, रोहतांग जाने वाले पर्यटक मढ़ी में साहसिक खेलों का भी मजा ले रहे हैं. एनजीटी के आदेशों के बाद यहां 10 करोड़ की लागत से मार्किट व पार्किंग का निर्माण किया है. रोजाना बढ़ रही सैलानियों की भीड़ से अब घाटी के पर्यटन कारोबारियों के चेहरों पर भी रौनक लौट आई है. पर्यटक सुबह के समय जहां अटल-टनल का दीदार कर रहे हैं तो वहीं अटल टनल के बाद वे सीधा रोहतांग दर्रे का भी रुख कर रहे हैं. जिससे यहां टैक्सी चालकों के कारोबार में भी तेजी आई है.

एसडीएम मनाली डॉ. सुरेंद्र ठाकुर का कहना है कि रोहतांग दर्रे में बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद बर्फ की चादर बिछ गई है. प्रशासन की ओर से परमिट हासिल कर पर्यटक रोहतांग दर्रे की ओर जा रहे हैं. वहीं, मौसम विभाग की ओर से आने वाले दिनों में मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई है. ऐसे में रोहतांग दर्रे में पर्यटकों की आवाजाही अब मौसम की परिस्थितियों पर ही निर्भर रहेगी. उन्होंने कहा कि बर्फबारी शुरु होने की सूरत में पर्यटकों को गुलाबा से आगे नहीं भेजा जाएगा और पर्यटक भी प्रशासन के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अवश्य पालन करें.

ये भी पढ़ें : जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीट से कांग्रेस की जीत, BJP प्रत्याशी की जमानत जब्त

Last Updated : Nov 2, 2021, 2:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details