कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली का रोहतांग दर्रा इन दिनों 2 फुट से अधिक बर्फ से ढका हुआ है. बर्फ की सफेद चादर ओड़े रोहतांग दर्रा देश-विदेश से आने वाले सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. हालांकि अटल टनल बनने के बाद दर्रे में सैलानियों की भीड़ कम हुई है, लेकिन रोहतांग दर्रे पर हुई ताजा बर्फबारी से यहां एक बार फिर से सैलानियों की भीड़ उमड़ने लगी है.
मनाली से गुलाबा होते हुए पर्यटक रोहतांग दर्रे का दीदार कर रहे हैं. वहीं, रोहतांग जाने वाले पर्यटक मढ़ी में साहसिक खेलों का भी मजा ले रहे हैं. एनजीटी के आदेशों के बाद यहां 10 करोड़ की लागत से मार्किट व पार्किंग का निर्माण किया है. रोजाना बढ़ रही सैलानियों की भीड़ से अब घाटी के पर्यटन कारोबारियों के चेहरों पर भी रौनक लौट आई है. पर्यटक सुबह के समय जहां अटल-टनल का दीदार कर रहे हैं तो वहीं अटल टनल के बाद वे सीधा रोहतांग दर्रे का भी रुख कर रहे हैं. जिससे यहां टैक्सी चालकों के कारोबार में भी तेजी आई है.