हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मनाली में सुसाइड प्वाइंट से पर्यटक ने लगाई छलांग, पुलिस ने किया रेस्क्यू - एसपी कुल्लू गौरव सिंह

पर्यटन नगरी मनाली के कोठी के पास सुसाइड प्वाइंट से एक पर्यटक ने छलांग लगा दी. वहीं, सूचना मिलते ही मनाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पर्वतारोहण संस्थान की रेस्क्यू टीम के साथ पर्यटक को रेस्क्यू किया गया. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पर्यटक की पहचान अमित कुमार मिश्रा निवासी सूरज मुखी भवन रांची झारखंड के रूप में हुई है.

फोटो.
फोटो.

By

Published : Apr 7, 2021, 10:01 AM IST

Updated : Apr 7, 2021, 10:42 AM IST

कुल्लू/मनाली : जिला की पर्यटन नगरी मनाली के कोठी के पास सुसाइड प्वाइंट से एक पर्यटक ने छलांग लगा दी. वहीं, सूचना मिलते ही मनाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पर्वतारोहण संस्थान की टीम के साथ मिलकर पर्यटक को रेस्क्यू किया.

इसके बाद इलाज के लिए उसे मनाली अस्पताल भर्ती किया गया है. पर्यटक ने छलांग क्यों लगाई, इस बारे में फिलहाल पता नहीं चल पाया है. वहीं, मनाली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मनाली पुलिस थाना को टेलीफोन पर सूचना मिली कि एक पर्यटक ने सुसाइड प्वाइंट से छलांग लगा दी है. जिसके बाद टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई थी.

झारखंड का रहने वाला पर्यटक

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पर्यटक की पहचान अमित कुमार मिश्रा निवासी सूरज मुखी भवन रांची झारखंड के रूप में हुई है. घायल पर्यटक का इलाज चल रहा है. पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके अलावा पर्यटक के सुसाइड करने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःपांवटा साहिब के हरिपुर टोहाना में किसान महापंचायत की तैयारियां पूरी, पहुंचेंगे राकेश टिकैत

Last Updated : Apr 7, 2021, 10:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details