कुल्लू/मनाली : जिला की पर्यटन नगरी मनाली के कोठी के पास सुसाइड प्वाइंट से एक पर्यटक ने छलांग लगा दी. वहीं, सूचना मिलते ही मनाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पर्वतारोहण संस्थान की टीम के साथ मिलकर पर्यटक को रेस्क्यू किया.
इसके बाद इलाज के लिए उसे मनाली अस्पताल भर्ती किया गया है. पर्यटक ने छलांग क्यों लगाई, इस बारे में फिलहाल पता नहीं चल पाया है. वहीं, मनाली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मनाली पुलिस थाना को टेलीफोन पर सूचना मिली कि एक पर्यटक ने सुसाइड प्वाइंट से छलांग लगा दी है. जिसके बाद टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई थी.