हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पर्यटन स्थल मनाली में मौसम सुहावना, ठिठुरन बरकरार - तापमान शूण्य से नीचे मनाली में

मनाली में इन दिनों दोपहर के समय मौसम सुहावना होने के बाद भी ठंड कम नहीं हो रही है. लगातार बढ़ रही ठंड से घाटी के लोग ठिठुरन में रहने को मजबूर हैं.

tourist enjoying Weather in Manali
tourist enjoying Weather in Manali

By

Published : Dec 26, 2019, 3:31 PM IST

मनालीः दिसम्बर का महीना खत्म होने को है, ऐसे में पर्यटन नगरी मनाली में ठंड भी अपना पूरा कहर बरपा रही है. घाटी में इन दिनों दोपहर के समय मौसम सुहावना होने के बाद भी ठंड कम नहीं हो रही है. लगातार बढ़ रही ठंड से घाटी के लोग ठिठुरन में रहने को मजबूर हैं.

सुबह शाम घाटी में तापमान शूण्य से नीचे जाने से बहता पानी जम गया है. स्थानिय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर वाहन चालकों को सुबह के समय अपने चलाने में परेशानी आ रही है. वहीं, लोक निर्माण विभाग सड़क पर जमी बर्फ और पानी को तोड़ कर मार्ग को बहाल करने में कार्यरत है.

वीडियो.

सड़क पर फिसलन अधिक होने के कारण दुर्घटना होने का भी खतरा काफी बढ़ गया है. तापमान में आ रही लगातार गिरावट से पीने के पानी की पाइपें भी जमना शुरू हो गई हैं. हालंकि इस सर्द मौसम का मनाली आने वाले पर्यटक खूब लुत्फ ले रहे हैं.

मनाली घूमने आए पर्यटकों का कहना है कि मनाली में बहुत ठंड है और ऐसा लग रहा है कि वे मनाली नहीं ब्लकि कनाडा में है. पर्यटकों का कहना है कि मनाली में चारों तरफ बर्फ ही बर्फ है और बहुत सुंदर दृश्य है. बर्फ की चादर में ढके पहाड़ प्राकृतिक के मनमोहक नजारे हैं. उन्होंने कहा कि तापमान इतना कम होगा, ऐसा उम्मीद नहीं थी. वे इस समय का आनंद ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें-ETV BHARAT से बोले सीएम जयराम: कैबिनेट में होगा फेरबदल, दो साल का कार्यकाल रहा शानदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details