कुल्लू:जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में ब्यास नदी में मुंह धोने गया एक पर्यटक पानी की तेज लहरों में बह गया. गनीमत यह रही कि पर्यटक नदी में ही बीच में एक पत्थर पर फंस गया. स्थानीय लोगों ने (Tourist drowned in Beas river) इस बारे अग्निशमन व पुलिस विभाग की टीम को सूचित किया. वहीं, सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और ब्यास नदी में फंसे हुए युवक को बाहर निकाल लिया गया.
वहीं, अग्निशमन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार युवक की पहचान अश्वनी कुमार निवासी अलीगढ़ सरोज नगर गांधी पार्क उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. रेस्क्यू टीम के सदस्यों ने बताया कि उक्त युवक ब्यास नदी के किनारे अपना मुंह धोने चला गया था लेकिन मुंह धोते समय नदी में उसका पैर फिसल गया और वह ब्यास की तेज धारा में बह गया. गनीमत यह रही कि धारा में बहते हुए वह बीच में फंस गया जिस कारण उसे निकालने के लिए रेस्क्यू टीम को भी कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा.