हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

दोस्तो संग न्यू ईयर का जश्न मनाने आए सैलानी की खाई में गिरने से मौत, जांच में जुटी पुलिस

जिला की मणिकर्ण घाटी में मलाणा की ओर जा रहे एक युवक की खाई में गिरने से मौत होने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान विशाल उम्र 25 साल निवासी दिल्ली के रुप में हुई है.

tourist died in kullu
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jan 1, 2020, 6:06 AM IST

कुल्लू: जिला की मणिकर्ण घाटी में मलाणा की ओर जा रहे एक युवक की खाई में गिरने से मौत होने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान विशाल उम्र 25 साल निवासी दिल्ली के रुप में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली का रहने वाला 25 साल का युवक विशाल अपने दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मनाने के लिए मलाणा की ओर जा रहा था. तभी अचानक उसका पैर सड़क से फिसल गया, जिससे वो गहरी खाई में जा गिरा. घटना के बाद दोस्तों ने उसे खाई से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वीडियो

एएसपी कुल्लू राजकुमार चंदेल ने बताया कि युवक के शव का पोस्टमार्टम कुल्लू अस्पताल करवाया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने सैलानियों से भी आग्रह किया कि वे सुरक्षित सफर करें और नए साल का जश्न आराम से मनाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details