हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM - MC Shimla monthly meeting

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता बनने के साथ ही कुलदीप सिंह राठौर ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना (Kuldeep Singh Rathore on bjp) साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा आज महंगाई बेरोजगारी से लोगों का ध्यान हटाने के लिए लोगों की साम्प्रदायिक सद्भावना भड़काने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा को कांग्रेस का वंशवाद दिखाई दे रहा है अपना नहीं. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के बेटे अनुराग ठाकुर केंद्रीय मंत्री हैं, लेकिन भाजपा को ये दिखाई नहीं देता. पढ़ें बड़ी खबरें...

news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Apr 29, 2022, 9:18 PM IST

भाजपा सरकार लोकतंत्र पर चला रही बुलडोजर, धार्मिक भावनाओं को भड़काने का हो रहा प्रयास: कुलदीप राठौर:कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता बनने के साथ ही कुलदीप सिंह राठौर ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना (Kuldeep Singh Rathore on bjp) साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा आज महंगाई बेरोजगारी से लोगों का ध्यान हटाने के लिए लोगों की साम्प्रदायिक सद्भावना भड़काने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा को कांग्रेस का वंशवाद दिखाई दे रहा है अपना नहीं. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के बेटे अनुराग ठाकुर केंद्रीय मंत्री हैं, लेकिन भाजपा को ये दिखाई नहीं देता.

नगर निगम शिमला मासिक बैठक: कृष्णा नगर में नाले में गंदगी को लेकर भाजपा पार्षद ने खोला मोर्चा, दी चेतावनी:शिमला शहर के कृष्णा नगर में नालों की सफाई ना होने से भाजपा के ही पार्षद ने अपनी ही नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शुक्रवार को नगर निगम की मासिक बैठक (MC Shimla monthly meeting) शुरू होते ही कृष्णा नगर से भाजपा पार्षद बिट्टू पन्ना ने कृष्णा नगर में लगी आग का मामला उठाया और इसके लिए नगर निगम को दोषी करार दिया. पढ़ें पूरी खबर...

280 करोड़ रुपए बचाने के लिए हाईकोर्ट की डिवीजन बैंच में जाएगी हिमाचल सरकार, अदानी समूह से जुड़ा है मामला:ऊर्जा राज्य हिमाचल प्रदेश में जंगी-थोपन-पोवारी जल विद्युत प्रोजेक्ट (Jangi Thopan Powari Hydroelectric Project) आरंभ से ही विवादों में रहा है. हिमाचल हाईकोर्ट ने हाल ही में राज्य सरकार को निर्देश दिए हैं कि वह अदानी समूह की कंपनी अदानी पावर लिमिटेड की तरफ से जमा किए गए 280 करोड़ के अपफ्रंट प्रीमियम को उसे दो माह के भीतर वापस करे. पढे़ं पूरी खबर...

हिमाचल सरकार ने संशोधित की औद्योगिक निवेश नीति, अब A श्रेणी में 200 करोड़ के निवेश वाले उद्योग:उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर (Himachal Industries Minister Bikram Thakur) ने कहा कि हिमाचल सरकार ने राज्य की औद्योगिक निवेश नीति में संशोधन (Himachal Government has revised the Industrial Investment Policy) किया है. उन्होंने कहा कि 100 करोड़ रुपये के निर्धारित पूंजीगत निवेश तथा कम से कम 100 बोनाफाइड हिमाचलियों को रोजगार प्रदान करने वाले उद्योगों को श्रेणी-सी में वर्गीकृत किया गया है.

पालमपुर में लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं विधायक आशीष बुटेल: परवीन शर्मा:पालमपुर में भाजपा के पूर्व विधायक परवीन शर्मा ने (former BJP MLA Parveen Sharma) आरोप लगाते हुए कहा कि पालमपुर के मौजूदा विधायक आशीष बुटेल आज कल लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं. पढे़ं पूरी खबर...

मनाली से कोकसर के लिए शुरू हुई इलेक्ट्रिक बस सेवा, 400 रुपये में उठाएं सुहावने सफर का लुत्फ:जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली से अब लाहौल जाने के लिए पर्यटकों को इलेक्ट्रिक बस की भी सुविधा मिलेगी. यह इलेक्ट्रिक बस मनाली से कोकसर के (Electric bus service Manali to Koksar) स्नो प्वाइंट के लिए सुबह रवाना होगी. पढ़ें पूरी खबर...


हिमाचल में फिर सजेगा जनमंच, जानिए 1 मई को कौन मंत्री कहां सुनेगा जनता की समस्याएं:हिमाचल में एक बार फिर लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए जनमंच सजने (Janmanch program in Himachal) जा रहा है. राज्य सरकार का 26वां जनमंच कार्यक्रम 3 अप्रैल को होगा. इसके लिए सरकार ने शेड्यूल भी जारी कर दिया है. राज्य में मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन 11 पर भी 3.60 लाख शिकायतें आई हैं जिनमें से 3.45 लाख का समाधान किया जा चुका है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने असम के CM से की भेंट, हिमाचल आने का दिया न्यौता:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुवाहटी में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा से भेंट की. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश (CM Jairam Thakur meets Chief Minister of Assam) और असम की भौगोलिक स्थिति एक जैसी है तथा दोनों राज्यों की विकास सम्बन्धी आवश्यकताएं भी एक समान हैं. उन्होंने असम के मुख्यमंत्री को हिमाचल आने का निमन्त्रण भी दिया.

कुलदीप राठौर का पार्टी कार्यालय शिमला में जोरदार स्वागत, कांग्रेस में एकजुटता को लेकर कही ये बात:कुलदीप राठौर के कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्ति होने पर (CONGRESS NATIONAL SPOKESPERSON KULDEEP RATHORE) कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में शुक्रवार को अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कुलदीप राठौर ने अपने समर्थकों के साथ नाटी भी डाली और अपनी खुशी जाहिर की. पढ़ें पूरी खबर...

एन्टी टेररिस्ट फ्रंट ने शिमला में फूंका खालिस्तान का झंडा, पन्नू को दी चेतावनी:खालिस्तान समर्थक पन्नू ने 29 अप्रैल को शिमला में खालिस्तान का झंडा फहराने की धमकी दी थी. जिसके बाद एंटी टेररिस्ट फ्रंट मुखर हो गया है. फ्रंट ने 29 अप्रैल यानी शुक्रवार को शिमला में उपायुक्त कार्यालय के बाहर खालिस्तान का झंडा जलाकर (Anti Terrorist Front burnt Khalistan flag) अपना रोष व्यक्त किया. पढ़ें पूरी खबर...

ABOUT THE AUTHOR

...view details