हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन में शरारती तत्वों ने तोड़े गाड़ियों के शीशे, पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें - Protest in Bilaspur

शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सोलन में अर्की के विधायक संजय अवस्थी द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. अग्निपथ योजना के विरोध में हिमाचल कांग्रेस ने शनिवार को प्रदेश भर में प्रदर्शन करने का (Himachal Congress protest against Agnipath) एलान कर दिया है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल के हर घर से युवा सेना में है. पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL
हिमाचल की बड़ी खबरें

By

Published : Jun 17, 2022, 7:00 PM IST

Updated : Jun 17, 2022, 8:48 PM IST

नागरिक अस्पताल अर्की में दवाइयों की खरीद फरोख्त में हो रही धांधली, की जाए विजिलेंस जांच: MLA Sanjay Awasthi

शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सोलन में अर्की के विधायक संजय अवस्थी द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें उन्होंने कहा कि पिछले काफी समय से दवाइयों की कोटेशन को लेकर नागरिक अस्पताल अर्की में धांधली हो रही है. पढ़ें पूरी खबर...

अग्निपथ योजना के विरोध में 17 जून को पूरे हिमाचल में कांग्रेस करेगी प्रदर्शन: विक्रमादित्य सिंह

अग्निपथ योजना के विरोध में हिमाचल कांग्रेस ने शनिवार को प्रदेश भर में प्रदर्शन करने का (Himachal Congress protest against Agnipath) एलान कर दिया है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल के हर घर से युवा सेना में है. सेना में युवा रोजगार नहीं बल्कि देश भक्ति की भावना और देश सेवा के लिए जाते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस युवाओं के साथ है और पूरा समर्थन करती है.

सोलन में शरारती तत्वों ने तोड़े गाड़ियों के शीशे, लोगों ने नगर निगम से की CCTV कैमरे लगाने की मांग

शुक्रवार को सोलन शहर के जवाहर पार्क के समीप शरारती तत्वों ने पार्क की कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए. जवाहर पार्क के समीप इस तरह की पहली (Glasses of vehicles broken in Solan) घटना नहीं है. इससे पहले भी कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया जा चुका है. स्थानीय लोगों ने नगर निगम सोलन से मांग की है कि जवाहर पार्क और इसके आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने चाहिए ताकि इन गतिविधियों पर नजर रखी जा सके.

Agnipath scheme protest: प्रदर्शन कर रहे युवाओं को अनुराग ठाकुर ने समझाया, AGNIPATH योजना के बताए लाभ

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर प्रदेश भर में पिछले कल से शुरू (Agnipath Protest In Una) हुए विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे. शुक्रवार को केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के गगरेट विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान जैसे ही युवाओं को उनके दौलतपुर चौक रेस्ट हाउस पहुंचने की भनक लगी, तो दर्जनों युवा रेस्ट हाउस के बाहर मुख्य सड़क पर पहुंचकर अग्निपथ योजना के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने पहुंच गए. एक तरफ जहां रेस्ट हाउस के अंदर भाजपा नेताओं के साथ अनुराग ठाकुर की बैठक चल रही थी वहीं, दूसरी तरफ रेस्ट हाउस के कुछ ही दूरी पर युवाओं द्वारा जोरदार नारेबाजी का दौर शुरू कर दिया गया. मामले का पता चलते ही अनुराग ठाकुर ने नारेबाजी कर रहे युवाओं को रेस्ट हाउस में अपने पास बुलाया और उनके साथ अग्निपथ योजना को लेकर लंबे समय तक चर्चा भी की.

Agnipath scheme protest: ढालपुर में युवाओं ने किया चक्का जाम, बोले: भविष्य से खिलवाड़ कर रही सरकार

नरेंद्र मोदी सरकार ने मंगलवार को सेना (Agnipath scheme protest) में बहाली के लिए 'अग्निपथ' योजना की घोषणा की थी. देश के कई राज्यों में इसका जमकर विरोध हो रहा है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में जिला कुल्लू में दोपहर के समय अचानक ही सैकड़ों युवा ढालपुर मैदान में एकत्र हुए और वह सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. सेना भर्ती की तैयारी करवाने वाले युवा धर्मेंद्र का कहना है कि सेना भर्ती के लिए युवाओं को काफी तैयारियां करनी पड़ती हैं और अलग-अलग तरह की परीक्षाओं से भी गुजरना पड़ता है. जिसके लिए युवा काफी मेहनत करते हैं. अगर केंद्र सरकार के द्वारा इस तरह की भर्तियां करवाई जाएंगी तो ऐसे युवाओं का भविष्य अंधकार में डूब जाएगा.

Congress Protest in Nahan: नाहन में कांग्रेस का प्रदर्शन, जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का लगाया आरोप

शुक्रवार को जिला मुख्यालय नाहन में सिरमौर जिला कांग्रेस कमेटी ने (Sirmaur District Congress Committee Protest) प्रदर्शन किया. सिरमौर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जिला अध्यक्ष अजय बहादुर सिंह की अगुवाई में डीसी कार्यालय पहुंचे और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही डीसी सिरमौर के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा. मीडिया से (Congress Protest in Nahan) बात करते हुए पूर्व विधानासभा अध्यक्ष नेता गंगूराम मुसाफिर ने कहा कि राजनीतिक द्वेष के चलते सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है.

Protest in Bilaspur: घुमारवीं में Agnipath का विरोध, युवाओं में सरकार के प्रति आक्रोश, जलाए BJP के झंडे

बिलासपुर जिले के घुमारवीं में युवाओं ने अग्निपथ योजना का (Agnipath Protest in Bilaspur) विरोध किया. इस दौरान युवाओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, यहां तक रोष स्वरूप भाजपा के झंडे भी जला डाले. युवाओं का कहना है कि सरकार द्वारा उनके भविष्य के साथ सरेआम खिलवाड़ किया जा रहा है. जिसे कतई बर्ताशत नहीं किया जाएगा.

Agnipath scheme protest: कांगड़ा के जसूर में कांग्रेस ने युवाओं संग निकाली रैली, नेशनल हाईवे किया जाम

अग्निपथ योजना के खिलाफ शुक्रवार को जसूर में (Agnipath scheme protest in Jassur) युवाओं और कांग्रेस द्वारा रोष रैली निकाली गई साथ ही चक्का जाम भी किया गया. इस दौरान कई घंटों तक लोग परेशान होते दिखे. एएसपी सुरेंद्र शर्मा ने खुद मौके पर जाकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और युवाओं को समझा कर वापस भेजा. युवाओं की मांग थी कि केंद्र सरकार इस टूर ऑफ ड्यूटी को बंद करे. वहीं, नेशनल हाइवे को बंद करने के कारण इस यात्रियों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.

जयराम का चंबा दौरा: कहा- अग्निपथ योजना ऐतिहासिक फैसला, विपक्ष कर रहा माहौल बिगाड़ने की कोशिश

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चंबा जिले के दौरे के दूसरे दिन आज डल्हौजी विधानसभा के (Jairam Chamba tour) अंतर्गत आने वाले बनीखेत पहुंचे.इस दौरान जयराम ठाकुर ने भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मंडल मिलन की बैठक की. वहीं, अग्निपथ योजना को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा.

Last Updated : Jun 17, 2022, 8:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details