हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @7 PM - Dharamshala Congress protest

मंडी के पंडोह डैम के पास सोमवार को पहाड़ी से एचआरटीसी (HRTC bus accident in Mandi) की एक बस टकरा गई. इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 35 लोग घायल हुए हैं. जिसमें दो विदेशी पर्यटक भी शामिल है. हादसे की वजह बस में आई तकनीकी खराबी मानी जा रही है. मनाली से शिमला जा रही ये बस पंडोह डैम के पास हो गई अनियंत्रित होकर पहाड़ से जा टकराई. राज्य कर एवं आबकारी विभाग के उपनिदेशक विनोद कुमार डोगरा ने (Vinod Kumar Dogra) बताया कि 31 मार्च को शराब देसी, अंग्रेजी व बीयर के रेट तय (Alcohol price in Kangra) कर दिए गए हैं. वहीं, इस वर्ष के लिए 218 करोड़ रुपये की लाइसेंस फीस तय की गई है. पढ़ें बड़ी खबर...

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Apr 4, 2022, 7:15 PM IST

मंडी में HRTC बस पहाड़ी से टकराई, चालक की मौत, 35 घायल

मंडी के पंडोह डैम के पास सोमवार को पहाड़ी से एचआरटीसी (HRTC bus accident in Mandi) की एक बस टकरा गई. इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 35 लोग घायल हुए हैं. जिसमें दो विदेशी पर्यटक भी शामिल है. हादसे की वजह बस में आई तकनीकी खराबी मानी जा रही है. मनाली से शिमला जा रही ये बस पंडोह डैम के पास हो गई अनियंत्रित होकर पहाड़ से जा टकराई. सभी घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है.

कांगड़ा में अंग्रेजी व देसी शराब के RATE तय, निर्धारित मूल्य से ज्यादा वसूली की तो होगी कार्रवाई

राज्य कर एवं आबकारी विभाग के उपनिदेशक विनोद कुमार डोगरा ने (Vinod Kumar Dogra) बताया कि 31 मार्च को शराब देसी, अंग्रेजी व बीयर के रेट तय (Alcohol price in Kangra) कर दिए गए हैं. वहीं, इस वर्ष के लिए 218 करोड़ रुपये की लाइसेंस फीस तय की गई है.

KARSOG: किसानों पर पड़ी सूखे की मार, खतों में मुरझा गई मटर और गेहूं की फसलें

करसोग में लंबे समय से चल रहे सूखे से किसानों के चेहरे लटक गए हैं. बारिश न होने से मटर सहित गेहूं की फसल मुरझा गई (wheat crops withered in Karsog) है. एक अनुमान के मुताबिक बिना सिंचाई वाले क्षेत्रों में 50 फीसदी फसल खेतों में ही बर्बाद हो चुकी है. वहीं, आने वाले समय में भी अगर बारिश नहीं होती है, तो किसानों को बीज खरीदने पर आई लागत को निकालना भी मुश्किल हो जाएगा.

ऊना: नकड़ोह में सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह

सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग गगरेट उपमंडल के नकड़ोह गांव स्थित मैदान में करवानी पड़ी. दरअसल इस (Emergency landing of army helicopter in Nakroh) हेलीकॉप्टर में अचानक तकनीकी खराबी आने के चलते उस पर सवार वायुसेना के पायलट ने फौरन लैंडिंग करने का फैसला लिया. वहीं, गांव में उतरे सेना के हेलीकॉप्टर को देखकर ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई.

मैदानी गर्मी ने बढ़ाया मनाली का पर्यटन कारोबार, 80 फीसदी होटल बुक'

मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ने के कारण बाहरी राज्यों से लगातार पर्यटक हिमाचल प्रदेश का रुख कर (tourism in himachal pradesh) रहे हैं. वहीं, जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली भी पर्यटकों की भीड़ से गुलजार हो उठी है. ऐसे में स्थानीय करोबारियों को अच्छा कारोबार होने की (tourists in manali) उम्मीद है.

धर्मशाला: कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार को घेरा, DC ऑफिस के बाहर जमकर की नारेबाजी

बढ़ती कीमतों और जनता पर पड़ रही महंगाई की मार को लेकर जिला कांगड़ा कांग्रेस पार्टी द्वारा धर्मशाला में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस मौके (Dharamshala Congress protest) कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और पेट्रोल, डीजल व गैस की कीमतों में भारी वृद्धि के लिए जिम्मेदार ठहराया.

चंडीगढ़ में हिमाचल को भी मिले हिस्सा, शानन प्रोजेक्ट में हिस्सा न मिला तो जबरन करेंगे कब्जा: डॉ. राजन सुशांत

पंजाब और हरियाणा के बीच इन दिनों बीबीएमबी-भाखड़ा जैसे मुद्दों पर सियासत गरमाई (Punjab Haryana issue) हुई है. वहीं, अब पूर्व सांसद डॉ. राजन सुशांत ने भी चंडीगढ़ सहित बीबीएमबी और शानन विद्युत प्रोजेक्ट में हिमाचल के हिस्से की मांग उठा दी है. इसको लेकर उन्होंने 15 अप्रैल से पहले विधानसभा का विषय सत्र बुलाने की भी मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर सत्र नहीं बुलाया गया, तो हिमाचल में इसके लिए संघर्ष शुरू किया जाएगा.

Shimla MC Election: घोषणा पत्र तैयार करने में जुटी कांग्रेस, मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक कर तैयार की रणनीति

शिमला नगर निगम चुनाव (Shimla MC Election) को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां तैयार हैं और अपनी अपनी जीत के दावे ठोक रही हैं. इसके लिए कांग्रेस की ओर से मेनिफेस्टो कमेटी का गठन किया गया है जिसकी पहली (Congress formed Manifesto Committee in Shimla) बैठक सोमवार को कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में बुलाई गई.

चंबा में धू-धू कर जली HRTC की बस, अंदर बैठी थी 18 से 20 सवारियां

सुंडला सलूणी मार्ग पर एचआरटीसी की बस में अचानक आग लग जाने से बस पूरी तरह से राख हो गई. बता दें कि एचआरटीसी की ये बस चंबा से सलूणी होते हुए लंगेरा जा रही थी. चंबा से बस 12:55 बजे चली और डेढ़ से 2 घंटे का सफर तय करने के बाद डनून घराटनाला के पास पहुंची तो बस में अचानक आग लग गई. जिससे बस पूरी तरह से राख हो गई. बस में 18 से 20 सवारियां मौजूद थीं. गनीमत यह रही कि बस से धुआं उठता देख चालक व परिचालक ने उसे किनारे खड़ा कर दिया और बस में मौजूद सवारियां पहले ही बाहर निकल गईं, अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी.
हमीरपुर हादसा: नींद में ही मलबे में दफन हो गई दो जिंदगियां, मदद के लिए कराह रहे थे घायल वीरेंद्र

नादौन थाना क्षेत्र के न्याटी गांव में रविवार देर रात एक मकान गिरने (house collapsed in nadaun) से हादसे में महिला और उसके बेटे की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, पति वीरेंद्र घायल हैं. प्राथमिक उपचार के बाद घायल वीरेंद्र की हालत स्थिर है, लेकिन बेटे और पत्नी की मौत के चलते वह भी सदमे में हैं.

ये भी पढ़ें :जेपी नड्डा हिमाचल में बीजेपी के प्रचार अभियान की करेंगे शुरुआत, 9 अप्रैल को पहुंचेंगे शिमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details