हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @3 pm - himachal today news

कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में अस्पताल रोड के साथ बाजार में रविवार को शाम के समय खरीदारी करने पहुंची महिला पुलिस अधिकारी का कीमती पेन गुम हो गया. महिला अफसर जिला मुख्यालय कुल्लू में पुलिस भर्ती करवाने आई हैं. सवर्ण संगठनों (savarna organization) की यात्रा सोलन से सराहां सिरमौर की ओर रवाना हो गई है. इस दौरान देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने कहा कि सिर्फ शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह (Shimla Rural MLA Vikramaditya Singh) ने उनकी बात पर चिंतन किया है. पढ़ें दोपहर 3 बजे की खबरें...

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
top ten news of himachal pradesh

By

Published : Nov 16, 2021, 3:05 PM IST

हिमाचल प्रदेश: IPS अधिकारी का कीमती पेन गुम, तलाश में भेजे पुलिस जवानों ने खंगाल डाला पूरा बाजार

Kullu Women IPS Officer Pen missing case: कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में अस्पताल रोड के साथ बाजार में रविवार को शाम के समय खरीदारी करने पहुंची महिला पुलिस अधिकारी का कीमती पेन गुम हो गया. महिला अफसर जिला मुख्यालय कुल्लू में पुलिस भर्ती करवाने आई हैं. यहां पर महिला आईपीएस अधिकारी का महंगा पेन गुम हो गया. इसे ढूंढने के लिए पुलिस के जवान लगा दिए गए. हालांकि, पेन का पता नहीं लग पाया है, लेकिन पुलिस अधिकारी का गुम हुआ पेन चर्चा का विषय बन गया है.

विधायक विक्रमादित्य को छोड़ सभी विधायकों का गंगाजल से होगा शुद्धिकरण : देवभूमि क्षत्रिय संगठन

सवर्ण संगठनों (savarna organization) की यात्रा सोलन से सराहां सिरमौर की ओर रवाना हो गई है. इस दौरान देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने कहा कि सिर्फ शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह (Shimla Rural MLA Vikramaditya Singh) ने उनकी बात पर चिंतन किया है. उन्होंने कहा कि अगर समाज का कोई वर्ग उनकी इस यात्रा का विरोध कर रहा है तो भले ही कर ले क्योंकि उनकी ये पदयात्रा रुकने वाली नहीं है.

SHIMLA: करूणामूलक संघ ने सरकार के खिलाफ निकाली रैली, वादाखिलाफी का लगाया आरोप

अपनी मांगों को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठे करूणामूलक संघ (Karunamulak Sangh) ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. संघ द्वारा सरकार के खिलाफ शिमला में रोष रैली (rally) निकाली गई. करूणामूलक संघ ने सरकार पर उनकी मांगों को अनसुना करने के आरोप लगाए हैं और चेताया है कि वह अपनी ये लड़ाई तब तक जारी रखेंगे जब तक सरकार उनकी मांगें पूरी नहीं करती.

कुल्लू में होम स्टे में पंजीकृत नही होंगे ट्री हाउस बंजार में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने ट्री हाउस

कुल्लू के उपमंडल बंजार में जहां ट्री हाउस देश-विदेश से आने वाले सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं तो वहीं, ट्री हाउस के चलते बंजार घाटी का पर्यटन कारोबार भी बढ़ा है, लेकिन ट्री हाउस को होमस्टे के तहत पंजीकरण नहीं मिल रहा है. कारोबारियों को ट्री हाउस को होटल या फिर रेस्ट हाउस में पंजीकरण करना होगा.

SIRMAUR: अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले में कैदियों के बनाए गए उत्पाद बने आकर्षण का केंद्र

अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले (International Renuka Fair) में आदर्श केंद्रीय कारागार नाहन (Model Central Jail Nahan)के कैदियों द्वारा बनाए गए विभिन्न उत्पादों (products) की भी प्रदर्शनी लगाई गई है. यह प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. लोग यहां आकर खरीददारी तो कर रहे हैं बल्कि कैदियों के प्रयासों की भी सराहना कर रहे हैं.

हादसा! किन्नौर में एक कार दुर्घटनाग्रस्त, 2 लोग गंभीर रूप से घायल

जिला किन्नौर के भावानगर स्थित राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर एक ऑल्टो कार (HP26 A 3371) अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस कार में सवार दो व्यक्तियों को गंभीर चोटें आई हैं.


बारिश और ओलावृष्टि से नुकसान का आकलन करने केंद्रीय टीम पहुंची, जानिए कब होगी मुख्य सचिव के साथ बैठक

ओलावृष्टि और भारी बारिश(Heavy rain) के कारण हुए नुकसान का आकलन करने के लिए केंद्रीय टीम (central team)शिमला पहुंच गई. टीम दो दिन यहां पर मुआयना करने के बाद मुख्य सचिव हिमाचल (Chief Secretary Himachal)सरकार के साथ बैठक करेगी. उसके बाद केंद्र को रिपोर्ट की जानकारी दी जाएगी.

जन जागरण अभियान के माध्यम से भाजपा के झूठ का पर्दाफाश करेगी कांग्रेस: केवल पठानिया

प्रदेश कांग्रेस इन दिनों जनजागरण अभियान (janjagran abhiyan) छेड़े हुए है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष खुद मैदान में उतरकर मोर्चा संभाले हुए है वहीं, पार्टी के कार्यकर्ता भी इस अभियान को सफल बनाने में जुटे हैं. कांग्रेस पार्टी (Congress Party) भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर जनता को जागरूक करने में लगी है.

आजकल कुछ ज्यादा उत्साहित हैं विक्रमादित्य सिंह, लवी मेले पर न करें राजनीति: CM जयराम ठाकुर

रामपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय लवी मेले (International Lavi Fair) पर राजनीति तेज होती जा रही है. विक्रमादित्य सिंह के आरोप पर सीएम जयराम ठाकुर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कोरोना काल में केवल धार्मिक रस्मों को निभाया जा रहा है. कहीं भी कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि रामपुर का लवी केवल एक ट्रेड फेयर है. ऐसे में विक्रमादित्य सिंह को इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.

आस्था: धूमधाम से हुआ 'तुलसी और शालिग्राम' का विवाह, लखनपुर से बिलासपुर आई थी बारात

जिला बिलासपुर में शालिग्राम और तुलसी का विवाह बड़ी धूमधाम के साथ संपन्न हुआ. मान्यता है कि देव उठनी एकादशी (Dev Uthani Ekadashi) के दिन भगवान विष्णु चार महीने की नींद के बाद जागते हैं. इस दिन से हिंदु धर्म में सभी शुभ कार्यों का आरंभ हो जाता है. इसी के साथ इसी एकादशी के दिन तुलसी और शालिग्राम का विवाह (Tulasi and Shaligram Vivah ) किया जाता है.

ये भी पढ़ें : डबल इंजन की सरकार पर जनता लगा चुकी है ब्रेक, दोहरे मापदंड से काम कर रही Jairam Government: राठौर

ABOUT THE AUTHOR

...view details