नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेसी नेता नसीम मोहम्मद दीदान द्वारा डांडीपुर गांव में सड़क की बदहाल स्थिति (Devni Panchayat Road Problem) को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कांग्रेसी नेता को क्षेत्र के लोगों के साथ इस विषय को लेकर राजनीति न करने की सलाह भी दी. वहीं, उन्होंने कहा (Rajiv Bindal on Naseem Mohammad) कि जैसे ही उन्हें इस सड़क को लेकर फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिलेगी वे इसे पक्का करवाएंगे.
दो विदेशी पक्षियों का अनूठा हिमाचल प्रेम, समूह में नहीं अकेले ही हिमालय को पार कर आते हैं ये मेहमान
हिमाचल प्रदेश में सर्दियों के दौरान विदेशों से पक्षियों का आना आम (Birds coming Himachal from abroad) बात है, लेकिन हिमाचल के कांगड़ा जिले में स्थित पौंग डैम में पिछले कई सालों से दो प्रजातियों का एक-एक पक्षी यहां पहुंचता (Common coot bird in Himachal) है. यह दोनों पक्षी अलग-अलग प्रजातियों के हैं और अलग-अलग स्थान पर ही झील में देखे जाते हैं. दोनों पक्षियों का हिमाचल से इतना अनूठा प्रेम है कि वे दोनों अक्टूबर के अंत तक हिमाचल में पहुंच जाते हैं और अप्रैल तक (Headed Goose Bird in Himachal) यहीं रहते हैं.
हिमाचल प्रदेश जल रक्षक संघ ने सरकार को दी चेतावनी, मांगें नहीं मानी तो होगा आंदोलन
मंडी के एनजीओ भवन में आयोजित राज्य स्तरीय बैठक (meeting of HP Jal Rakshak Sangh) के बाद जल रक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष जवालू राम ने आरोप लगाया कि सरकार उनकी मांगों को अनसूना कर रही है. उन्होंने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर 2 फरवरी तक उनकी मांगों को (Demands of water guards in Himachal) पूरा नहीं किया गया तो 3 जनवरी को शिमला में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
Lack of facilities: नालागढ़ अस्पताल में सुविधाओं का अभाव, मरीजों को किया जा रहा रेफर
नालागढ़ अस्पताल में मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ (Lack of facilities in Nalagarh Hospital) रहा है. अस्पताल में चल रही चिकित्सकों की कमी सबसे बड़ी परेशानी का कारण बन गई है. जिस कारण मरीजों को छोटी सी बीमारी होने पर भी रेफर कर दिया जाता है. ऐसे में यहां लोगों के अंदर सरकार के प्रति काफी रोष है. इसी मांग को लेकर नालागढ़ महिला स्वास्थ्य संघर्ष वाहिनी ने एसडीएम के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा है.
सुंदरनगर: बीबीएमबी पेयजल योजना की पाइप टूटने से घर में घुसा पानी, रात को पड़ोसियों के घर ली शरण
जंगम बाग क्षेत्र में बीबीएमबी की उठाऊ पेयजल योजना की 18 इंच मोटी लाइन टूट गई जिसके कारण साथ लगते यशपाल चंदेल के घर में हजारों (water pipe break in Sundernagar) लीटर पानी घुस गया जिससे उन्हें काफी नुकसान हो गया है. इस दौरान घर में स्थित कार्यशाला में रखी लाखों रुपयों की लेजर मशीन भी शॉट सर्किट होने से खराब हो गई.
नालागढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, निजी बस से टकराई बाइक, 2 युवकों की मौत
हिमाचल के औद्यौगिक क्षेत्र में एक बाइक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार दोनों युवा कामगार नशे में धुत थे. नशे में बाइक सवार युवकों ने अपनी की कंपनी (Road accident in Nalagarh) की आगे चल रही गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
ये भी पढे़ं :कांगड़ा में चाइनीज मांझे की बिक्री और इस्तेमाल पर रोक, डीसी ने जारी किया आदेश