हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना पर केंद्र का राज्यों को अलर्ट, सोलन में ससुर बनाम दामाद, पढ़ें देश और हिमाचल की बड़ी खबरें - भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान

सोलन विधानसभा के सियासी मैदान में 'ससुर दामाद' आमने सामने (Rajesh Kashyap vs Col Shandil) खड़े हैं. एक ओर प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य डॉ. राजेश कश्यप हैं तो वहीं, दूसरी ओर सोलन के विधायक कर्नल शांडिल. दोनों ही अपनी अपनी पार्टी का गुणगान करने में लगे हैं और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. करीब 12,000 फुट ऊंची चूड़धार चोटी के साथ लगते बर्फीले जंगल में चारों तरफ बर्फ की मोटी परत के बीच एक सन्यासी द्वारा लगभग निर्वस्त्र साधना किए जाने का वीडियो सामने आया है. पढे़ं, शाम 7 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें...

HINDI NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें

By

Published : Jan 27, 2022, 7:10 PM IST

Updated : Jan 27, 2022, 7:45 PM IST

कोरोना पर केंद्र का राज्यों को अलर्ट, प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के निर्देश

भारत में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण (COVID-19) के मद्देनजर केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है. गृह सचिव अजय भल्ला (home secretary ajay bhalla) ने कहा है कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाए. भल्ला ने कहा कि राज्यों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सख्ती से किया जाए और किसी भी हाल में लापरवाही नहीं होनी चाहिए.

चरणजीत सिंह: पाकिस्तान को धूल चटाकर ओलंपिक गोल्ड जीतने वाला भारतीय हॉकी का कप्तान

भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान (former captain of indian hockey team) चरणजीत सिंह का 92 साल की उम्र में निधन (charanjit singh passes away) हो गया है. चरणजीत सिंह (charanjit singh) हिमाचल के ऊना जिले से ताल्लुक रखते थे. वे 1964 के टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के कप्तान थे.

सोलन विधानसभा के सियासी मैदान में 'ससुर-दामाद' आमने सामने, जनता करेगी तय आखिर किसके दावे हैं सही

सोलन विधानसभा के सियासी मैदान में 'ससुर दामाद' आमने सामने (Rajesh Kashyap vs Col Shandil) खड़े हैं. एक ओर प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य डॉ. राजेश कश्यप हैं तो वहीं, दूसरी ओर सोलन के विधायक कर्नल शांडिल. दोनों ही अपनी अपनी पार्टी का गुणगान करने में लगे हैं और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.

बम बम भोले! हाड़ कंपा देने वाली ठंड, लेकिन बिना कपड़ों में साधना में लीन है सन्यासी

करीब 12,000 फुट ऊंची चूड़धार चोटी के साथ लगते बर्फीले जंगल में चारों तरफ बर्फ की मोटी परत के बीच एक सन्यासी द्वारा लगभग निर्वस्त्र साधना किए जाने का वीडियो सामने आया है. ऐसी विषम (monk engrossed in meditation in Sirmaur) परिस्थितियों में चौरास के जंगल में खिलग नामक स्थान पर अपनी कुटिया के समीप खुले आसमान के नीचे यह साधु कठिन साधना कर रहा है. दो फुट से अधिक बर्फ में तपस्या में लीन इस साधु का नाम विश्वनन्द है और पहली बार इन्हें किसी ने ऐसे योग साधना करते देखा है.

कोरोना से डरने की नहीं एहतिहात बरतने की जरूरत, हिमाचल में मृतकों की संख्या पर डॉ. विमल भारती ने कही ये बात

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के ममले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से नए मामले और मौत की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. ऐसे में आईजीएमसी में विशेषज्ञ डॉक्टर और मेडिसिन विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. विमल भारती (Dr. vimal bharti on increasing corona cases) ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से डरने की नहीं बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में मौत की संख्य में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मृतक कोरोना के साथ-साथ कई अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे.

देवनी पंचायत सड़क समस्या पर डॉ. बिंदल बोले-कांग्रेसी न करें राजनीति, हर हाल में बनाकर देंगे सड़क

नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेसी नेता नसीम मोहम्मद दीदान द्वारा डांडीपुर गांव में सड़क की बदहाल स्थिति (Devni Panchayat Road Problem) को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कांग्रेसी नेता को क्षेत्र के लोगों के साथ इस विषय को लेकर राजनीति न करने की सलाह भी दी. वहीं, उन्होंने कहा (Rajiv Bindal on Naseem Mohammad) कि जैसे ही उन्हें इस सड़क को लेकर फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिलेगी वे इसे पक्का करवाएंगे.

दो विदेशी पक्षियों का अनूठा हिमाचल प्रेम, समूह में नहीं अकेले ही हिमालय को पार कर आते हैं ये मेहमान

हिमाचल प्रदेश में सर्दियों के दौरान विदेशों से पक्षियों का आना आम (Birds coming Himachal from abroad) बात है, लेकिन हिमाचल के कांगड़ा जिले में स्थित पौंग डैम में पिछले कई सालों से दो प्रजातियों का एक-एक पक्षी यहां पहुंचता (Common coot bird in Himachal) है. यह दोनों पक्षी अलग-अलग प्रजातियों के हैं और अलग-अलग स्थान पर ही झील में देखे जाते हैं. दोनों पक्षियों का हिमाचल से इतना अनूठा प्रेम है कि वे दोनों अक्टूबर के अंत तक हिमाचल में पहुंच जाते हैं और अप्रैल तक (Headed Goose Bird in Himachal) यहीं रहते हैं.

हिमाचल प्रदेश जल रक्षक संघ ने सरकार को दी चेतावनी, मांगें नहीं मानी तो होगा आंदोलन

मंडी के एनजीओ भवन में आयोजित राज्य स्तरीय बैठक (meeting of HP Jal Rakshak Sangh) के बाद जल रक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष जवालू राम ने आरोप लगाया कि सरकार उनकी मांगों को अनसूना कर रही है. उन्होंने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर 2 फरवरी तक उनकी मांगों को (Demands of water guards in Himachal) पूरा नहीं किया गया तो 3 जनवरी को शिमला में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

Lack of facilities: नालागढ़ अस्पताल में सुविधाओं का अभाव, मरीजों को किया जा रहा रेफर

नालागढ़ अस्पताल में मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ (Lack of facilities in Nalagarh Hospital) रहा है. अस्पताल में चल रही चिकित्सकों की कमी सबसे बड़ी परेशानी का कारण बन गई है. जिस कारण मरीजों को छोटी सी बीमारी होने पर भी रेफर कर दिया जाता है. ऐसे में यहां लोगों के अंदर सरकार के प्रति काफी रोष है. इसी मांग को लेकर नालागढ़ महिला स्वास्थ्य संघर्ष वाहिनी ने एसडीएम के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा है.

सुंदरनगर: बीबीएमबी पेयजल योजना की पाइप टूटने से घर में घुसा पानी, रात को पड़ोसियों के घर ली शरण

जंगम बाग क्षेत्र में बीबीएमबी की उठाऊ पेयजल योजना की 18 इंच मोटी लाइन टूट गई जिसके कारण साथ लगते यशपाल चंदेल के घर में हजारों (water pipe break in Sundernagar) लीटर पानी घुस गया जिससे उन्हें काफी नुकसान हो गया है. इस दौरान घर में स्थित कार्यशाला में रखी लाखों रुपयों की लेजर मशीन भी शॉट सर्किट होने से खराब हो गई.

नालागढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, निजी बस से टकराई बाइक, 2 युवकों की मौत

हिमाचल के औद्यौगिक क्षेत्र में एक बाइक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार दोनों युवा कामगार नशे में धुत थे. नशे में बाइक सवार युवकों ने अपनी की कंपनी (Road accident in Nalagarh) की आगे चल रही गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

ये भी पढे़ं :कांगड़ा में चाइनीज मांझे की बिक्री और इस्तेमाल पर रोक, डीसी ने जारी किया आदेश

Last Updated : Jan 27, 2022, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details