हिमाचल में रेलवे विस्तार पर काम कर रही सरकार: जयराम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश में रेल विस्तार पर प्रदेश सरकार काम कर रही है. ऐसा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को उत्तराखंड चुनाव प्रचार में रवाना होने से पहले (CM Jairam Uttarakhand tour) गुरुद्वारा पांवटा साहिब में दर्शन के दौरान कहा. उन्होंने कहा कि हाल ही में उन्होंने केंद्रीय मंत्री से भी मुलाकात कर हिमाचल प्रदेश में रेलवे विस्तार पर व्यापक चर्चा की है. इसके साथ ही प्रदेश में रेलवे विस्तार की संभावनाओं को तलाशने के लिए सर्वे करवाने का आग्रह भी किया है. जिसे केंद्रीय मंत्री ने स्वीकार कर लिया है.
ऊना में सैनिक सम्मेलन का आयोजन, पूर्व सैनिकों और आश्रितों की सुनी गई समस्याएं
ऊना में पूर्व सैनिक कल्याण विभाग के उपनिदेशक कार्यालय में मंगलवार को विभाग की तरफ से सैनिक सम्मेलन (ex servicemen conference in Una) का आयोजन किया गया. मेले में आए पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों की (ex servicemen conference in Una) विभिन्न समस्याओं को निदेशक ने सुना और उन्हें सुलझाने के लिए उच्चाधिकारियों को प्रेषित भी किया. इस मौके पर जिला के दूरदराज क्षेत्रों से पूर्व सैनिक और उनके आश्रित अपनी समस्याओं और परेशानियों को लेकर मेले में पहुंचे थे.
Union Budget 2022: निर्मला सीतारमण के बजट से हिमाचल को क्या-क्या मिला?
बजट में कृषि क्षेत्र, स्वास्थ्य, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग क्षेत्र के लिए वित्त मंत्रालय (Union Budget 2022) ने बड़ी घोषणाएं की हैं. इन घोषणाओं से हिमाचल को भी फायदा मिलेगा. छोटे उद्योग (MSMEs) को credit guarantee scheme से मदद दी जाएगी.
दुखद! पशु चराने जंगल में गया था युवक, खाई में गिरने से हुई मौत
मंडी जिले के निहरी में जंगल में पशु चराने गए एक युवक की खाई में गिरने से मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है. मामले की पुष्टि करते हुए एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश रामोत्रा ने कहा कि शव गृह पहुंच कर प्रभावित के परिजनों को 50 हजार रुपयों की फौरी राहत प्रदान कर दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
शिमला में किशोरों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगना शुरू, कहां और कब लगाएं टीका...जानें यहां
हिमाचल प्रदेश में 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज (Vaccination of teenagers in shimla) लगना शुरू हो गया है. 1 से 10 फरवरी तक किशोरों के वैक्सीनेशन को लेकर एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. राजधानी शिमला के हैप्पी मॉडल स्कूल संजौली, सेंट मैरी स्कूल चक्कर, शैलेडे स्कूल, बीएसएन स्कूल चक्कर, जीएसएसएस टूटीकंडी, जीएसएसएस खलीणी, स्वर्ण पब्लिक स्कूल टूटीकंडी और एचपीयू मॉडस स्कूल टूटीकंडी में 1 फरवरी को वैक्सीनेशन लगाई जा रही है. इसी तरह अगले नौ दिनों के लिए अलग-अलग स्कूलों का चयन किया गया है.
ये भी पढे़ं: Union Budget 2022: बजट में 3T का नहीं रखा गया ख्याल, हिमाचल को मिलना चाहिए था रेल विस्तार