हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM - Chief Minister Jai Ram Thakur

हिमाचल की बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Bollywood actress Kangana Ranaut) के आजादी पर दिए गए बयान पर राजनीति तेज हो गई है. हिमाचल कांग्रेस ने कंगना रनौत से उनके द्वारा दिए गए बयान पर स्वातंत्रता सेनानियों और देश की जनता से माफी मांगने के लिए कहा है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर(Chief Minister Jai Ram Thakur) शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे कुल्लू जाएंगे. इस दौरान सीएमइस दौरान वे मणिकर्ण घाटी(Manikarn Valley) के मलाणा गांव(Malana Village) में आगजनी से पीड़ित परिवारों के साथ भी मुलाकात करेंगे. पढ़ें, शाम 7 बजे तक की खबरें...

top 10 news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Nov 11, 2021, 7:02 PM IST

कंगना रनौत के बयान पर बवाल, कांग्रेस ने देश और स्वतंत्रता सेनानियों से माफी मांगने की उठाई मांग

हिमाचल की बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Bollywood actress Kangana Ranaut) के आजादी पर दिए गए बयान पर राजनीति तेज हो गई है. हिमाचल कांग्रेस ने कंगना रनौत से उनके द्वारा दिए गए बयान पर स्वातंत्रता सेनानियों और देश की जनता से माफी मांगने के लिए कहा है.

CM कुल्लू दौरे पर रहेंगे शुक्रवार को, मलाणा गांव में आगजनी पीड़ितों से मिलेंगे

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर(Chief Minister Jai Ram Thakur) शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे कुल्लू जाएंगे. इस दौरान सीएमइस दौरान वे मणिकर्ण घाटी(Manikarn Valley) के मलाणा गांव(Malana Village) में आगजनी से पीड़ित परिवारों के साथ भी मुलाकात करेंगे.

भरोग बनेड़ी स्कूल में हादसा: स्लैब गिरने से 5 बच्चे घायल, 3 को आईं गहरी चोटें

नाहन के भरोग बनेड़ी वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में स्लैब गिरने से 5 बच्चे घायल हो गए हैं. इनमें से 3 बच्चों को गहरी चोटें आईं है, जिन्हें उपचार के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज (Nahan Medical College) लाया गया है. घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिली पहचान! पद्मश्री करतार सिंह सौंखले की कलाकृतियों की अमेरिका में डिमांड

पद्मश्री करतार सिंह सौंखले (Padma Shri Kartar Singh Sonkhle) की अनूठी कला की कदर अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर की जा रही है. अमेरिका में एक महिला उनकी इन कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाने की इच्छा जाहिर की है. वहीं, इस मामले में करतार सिंह सौंखले का कहना है कि करतार सिंह सौंखले कहा कि अमेरिका की एक महिला के तरफ से इन कलाकृतियों को खरीदने की इच्छा व्यक्त की गई है, लेकिन उनके पास व्यावसायिक स्तर पर इतनी कलाकृतियां तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि भविष्य में व्यावसायिक स्तर पर इस काम को आगे बढ़ाया जा सका तो वह इस पर जरूर विचार करेंगे.

बिलासपुर पुलिस की कामयाबी: 100.12 ग्राम चिट्टे के साथ युवक को किया गिरफ्तार

बिलासपुर पुलिस (Bilaspur Police) के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है. दरअसल जिला पुलिस ने एक युवक के कब्जे से 100.12 ग्राम चिट्टे की खेप बरामद की है जिसकी कीमत 20 लाख रुपये के करीब बताई जा रही है. एसपी बिलासपुर एसआर राणा ने बिलासपुर जिला की समस्त जनता से आग्रह किया है कि उनके आसपास हो रही नशेड़ियों की गतिविधियों के बारे में पुलिस प्रशासन को अवश्य बताएं. जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा.

शिक्षा नीति 2020 के खिलाफ SFI का महाविद्यालयों में सत्याग्रह प्रदर्शन, दिया ये अल्टीमेटम...

छात्र संगठन SFI ने कोटशेरा कॉलेज और संजौली कॉलेज में नई शिक्षा नीति के खिलाफ सत्याग्रह प्रदर्शन किया और आरोप लगाए कि नई शिक्षा नीति निजीकरण, केंद्रीकरण और भगवाकरण को बढ़ावा देती है. SFI का कहना है कि नई शिक्षा नीति के कारण ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की शिक्षा प्रभावित होगी.

KULLU : ब्यास की ठंडी धाराओं में Rafting का मजा ले रहे सैलानी

कुल्लू की हसीन वादियों का दीदार करने इन दिनों सैलानी भारी तादाद में पहुंच रहे हैं. वहीं, ब्यास नदी में राफ्टिंग का आनंद उठा रहे हैं. बता दें कि ब्यास नदी में राफ्टिंग (Beas river rafting) करने के लिए तीन साइटें चयनित की गई हैं. इनमें रायसन, बबेली, पीरड़ी में राफ्टिंग करवाई जाती है. इसमें सबसे लंबे रूट वाली साइट 14 किलोमीटर की है.

कोरोना व चुनावी प्रक्रिया ने रोकी पहाड़ों पर भांग की कटाई, चरस माफिया के हौसले बुलंद

मलाणा क्रीम (Malana Cream) के नाम से मशहूर चरस में एक खास किस्म का केमिकल होता है जिसे टेट्राहाइड्रो कैनबलनोल (Tetrahydro Cannabinol) के नाम से जाना जाता है. यह केमिकल सिर्फ मलाणा क्रीम में ही पाया जाता है. जिसके चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस चरस की कीमत 40 लाख से 50 लाख रुपये किलो तक होती है. जिला कुल्लू की पहाड़ियों में भांग की बिजाई के लिए नेपाली मजदूरों का सहारा लिया जाता है.

HPU में लाडला कल्चर! युवा कांग्रेस आंदोलन कर लिखेगी राष्ट्रपति को पत्र

प्रदेश विश्विद्यालय(State University) में पीएचडी(PHD) में प्रवेश को लेकर युवा कांग्रेस(youth congress) विरोध में उतर आई है.युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी(nigam Bhandari) ने कहा कि लाडला कल्चर के खिलाफ यूथ कांग्रेस आंदोलन करेगी.

ग्रामीण युवाओं ने Driftwood को बनाया आत्मनिर्भर बनने का माध्यम, दूसरों के लिए बने प्रेरणास्त्रोत

सिरमौर जिले के नाहन व पांवटा साहिब के कुछ ग्रामीण युवाओं ने ड्रिफ्टवुड (Driftwood) को रोजगार का माध्यम बनाया है. यह युवा नदियों में बह गई व जंगलों में पड़ी लकड़ियों से सुंदर कलाकृतियां (artworks) तैयार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :सोलन जिला परिषद बैठक : वार्ड नंबर 6 के सदस्य राजेंद्र सिंह ने अधिकारियों के कामकाज पर उठाया सवाल, जानिए फिर क्या हुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details