कुल्लू:प्रत्येक माह शुक्ल पक्ष की आखिरी तारीख को अमावस्या कहा जाता है. शास्त्रों में अमावस्या का बहुत महत्व माना जाता है. ये तिथि भगवान विष्णु को समर्पित रहती है. इस दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा की जाती है. वैसे तो साल की सभी 12 अमावस्या खास मानी जाती हैं, लेकिन आषाढ़ माह में पड़ने वाली अमावस्या को पूजा-पाठ करने और स्नान करके पितरों की पूजा करने से अत्यधिक लाभ मिलता है. इसे हलहारिणी अमावस्या (Halharini Amavasya) के नाम से जाना जाता है.
इस बार दो दिन है आषाढ़ी अमावस्या-इस बार हलहारिणी अमावस्या या आषाढ़ अमावस्या (Ashadha amavasya) दो दिन है. पंचांग के मुताबिक आषाढ़ मास की अमावस्या का आरंभ मंगलवार 28 जून को सुबह 5 बजकर 33 मिनट से हो गया है. अमावस्या तिथि का समापन 29 जून को सुबह 8 बजकर 23 मिनट पर होगा. मंगलवार शाम 6:39 बजे से 7:03 बजे तक पूजा का शुभ मुहूर्त है.
आज श्राद्ध और कल स्नान, दान-आषाढ़ अमावस्या दो दिन है, आज मंगलवार को पितरों का श्राद्ध किया जाएगा जबकि स्नान और दान बुधवार को कर सकते हैं. 29 जून को सूर्योदय के कुछ देर बाद ही अमावस्या तिथि खत्म हो जाएगी लेकिन स्नान और दान उसके बाद भी किया जा सकता है. वैसे तो ये तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है लेकिन कहते हैं कि इस दिन पूजा-पाठ से भगवान शिव भी प्रसन्न होते हैं.