कुल्लू: आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) की कड़ी में हर घर तिरंगा कार्यक्रम को व्यापक रूप देने के लिए जिले के प्रमुख पर्यटक गंतव्यों में आगामी 13 अगस्त को तिरंगा यात्राएं निकाली जाएंगी. जिसके तहत देश के गौरव अटल टनल पर भी तिरंगा यात्रा (har ghar tiranga) निकाली जाएगी.
उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि महिला व युवक मंडलों, स्कूली बच्चों व विभिन्न संस्थाओं को लोगों को सम्मिलित करके अटल टनल रोहतांग, जलोड़ी जोत, रोहतांग पास, बिजली महादेव इत्यादि स्थलों पर लोगों के समूहों में तिरंगा यात्राएं निकाली जाएंगी. इससे जिला में हर घर तिरंगा फहराने की मुहिम को बल मिलेगा और एक वातावरण तैयार होगा.
आशुतोष गर्ग ने कहा कि 12 अगस्त को प्रातःकाल कुल्लू में स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राओं की विशाल प्रभात फेरियों का भी आयोजन किया जाएगा. प्रभात फेरी के उपरांत सभी छात्र-छात्राएं व अन्य लोग दशहरा मैदान में एकत्र होंगे जहां समारोह का आयोजन किया जाएगा.