कुल्लू:देशभर में जहां आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है तो वहीं, भारत की सबसे ऊंची अटल टनल रोहतांग में भी स्थानीय युवाओं के द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई. युवाओं द्वारा अटल टनल रोहतांग के (Tiranga rally in Atal Tunnel Rohtang) दोनों छोर पर तिरंगा फहराया गया. इस दौरान मोटरसाइकिल पर लाहौल की ओर जा रहे विदेशी भी तिरंगा यात्रा में शामिल हुए और उन्होंने भी तिरंगा यात्रा में भाग लिया. वहीं, विदेशियों ने भी स्थानीय युवकों से तिरंगा लिया और लाहौल की ओर रवाना हो गए.
विदेशियों ने स्थानीय युवकों को आजादी के अमृत महोत्सव की (Azadi Ka Amrit Mahotsav) बधाई देते हुए कहा कि उन्हें भी तिरंगा चाहिए और इसे वे अपने देश ले जाएंगे. वहीं, जिला कुल्लू में शुक्रवार को विभिन्न जगह पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. कुल्लू के 18 पर्यटक स्थलों पर तिरंगा फहराया गया, जिसमें अटल टनल रोहतांग, रोहतांग दर्रा, नग्गर कैसल, मनाली माल रोड सहित अन्य पर्यटक स्थल शामिल रहे.