कुल्लू: उपमंडल बंजार के घियागी के समीप सड़क पर रेत उतार रहा एक टिप्पर पलट गया. टिप्पर के सड़क पर पलटने के कारण वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई. करीब 6 घंटे के बाद इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही सुचारू हो पाई.
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब साढे़ आठ बजे एनएच 305 घियागी सोझा के बीच देओनाल के पास एक टिप्पर से रेत उतारा जा रहा था, इसी दौरान टिप्पर अचानक से पलट गया. जिसके बाद यातायात मार्ग अवरुद्ध हो गया. दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. जिस कारण, लोगों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ी. वहीं, टिप्पर को सीधा करने में तकरीबन छह घंटे का समय लग गया और आखिरकार लंबे इंतजार के बाद यातायात बहाल हो पाया.