हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Kullu road accident: रामशिला में टिप्पर ने ट्रक को पीछे से मारी टक्कर, जेसीबी की मदद से बाहर निकाला चालक - himachal pradesh news

कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगते रामशिला में एक टिप्पर ने आगे चल रहे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. वहीं, इस सड़क दुर्घटना में टिपर का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शाम के समय करीब 7.50 बजे शाम थाना पर सूचना प्राप्त हुई कि वैष्णो माता मन्दिर के पास सड़क दुर्घटना हुई है.

Kullu road accident
रामशिला में टिप्पर ने ट्रक को पीछे से मारी टक्कर

By

Published : Feb 2, 2022, 10:27 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगते रामशिला में एक टिप्पर ने आगे चल रहे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. वहीं, इस सड़क दुर्घटना में टिपर का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. पुलिस की टीम ने जेसीबी की मदद से क्षतिग्रस्त टिपर के केबिन से चालक को बाहर निकाला और उसका कुल्लू अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. वहीं, पुलिस की टीम भी अब दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शाम के समय करीब 7.50 बजे शाम थाना पर सूचना प्राप्त हुई कि वैष्णो माता मन्दिर के पास सड़क दुर्घटना हुई है. सूचना मिलते ही कुल्लू से पुलिस टीम मौके की और रवाना हुई और प्रारम्भिक हालात से पाया गया कि टिप्पर नम्बर HP 66A 7233 ने तेज रफ्तारी व लापरवाही के साथ आगे चल रहे ट्रक नम्बर HP 34 3611 को टक्कर मार दी.

रामशिला में टिप्पर ने ट्रक को पीछे से मारी टक्कर

इस टक्कर से उक्त टिप्पर का पुरा कैबिन दब गया था. टिप्पर चालक अकेला ही टिप्पर में था और करीब 1 घंटा में बड़ी मुश्किल से टिप्पर चालक को JCB की मदद से कैबिन को खींच कर टिप्पर चालक को बाहर निकाल लिया गया. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस की टीम दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई है और घायल चालक का कुल्लू अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

रामशिला में टिप्पर ने ट्रक को पीछे से मारी टक्कर

ये भी पढ़ें-चुनावी साल में आउटसोर्स कर्मचारियों को साधने की तैयारी, बड़ी राहत दे सकती है कैबिनेट सब कमेटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details