कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगते रामशिला में एक टिप्पर ने आगे चल रहे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. वहीं, इस सड़क दुर्घटना में टिपर का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. पुलिस की टीम ने जेसीबी की मदद से क्षतिग्रस्त टिपर के केबिन से चालक को बाहर निकाला और उसका कुल्लू अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. वहीं, पुलिस की टीम भी अब दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शाम के समय करीब 7.50 बजे शाम थाना पर सूचना प्राप्त हुई कि वैष्णो माता मन्दिर के पास सड़क दुर्घटना हुई है. सूचना मिलते ही कुल्लू से पुलिस टीम मौके की और रवाना हुई और प्रारम्भिक हालात से पाया गया कि टिप्पर नम्बर HP 66A 7233 ने तेज रफ्तारी व लापरवाही के साथ आगे चल रहे ट्रक नम्बर HP 34 3611 को टक्कर मार दी.