मनाली:शुक्रवार को तिब्बतन यूथ कांग्रेस व तिब्बतन वूमेन एसोसिएशन ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला जलाया और नारेबाजी की. साथ ही गलवान घाटी में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि दी और चीनी उत्पादों का बहिष्कार किया.
बता दें कि लद्दाख सीमा पर चीनी सेना द्वारा की गई घटिया हरकत से मनाली में तिब्बती भी उग्र हो गए हैं. तिब्बतन यूथ कांग्रेस और तिब्बतन वूमेन एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने चाइना मेड सामना को तोड़कर रोष प्रकट किया.
तिब्बतन वूमेन एसोसिएशन के सदस्य कुन्चौक लहमो ने कहा कि आज गलवान घाटी में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि दी गई और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका गया है. उन्होंने कहा कि चीन में निर्मित सामान का बहिष्कार करने के लिए वैश्विक आंदोलन शुरू किया गया है.