हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बंजार में लोहे का सामान चुराकर भाग रहे 3 युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज - उपमंडल बंजार लोहे के समान की चोरी

जिला कुल्लू के बंजार में एक जीप में लोहे का सामान चुरा कर भाग रहे तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, अब तीनों युवकों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है.

3 युवक गिरफ्तार
3 युवक गिरफ्तार

By

Published : Apr 24, 2021, 2:12 PM IST

कुल्लूःजिला के उपमंडल बंजार में एक जीप में लोहे का सामान चुरा कर भाग रहे तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, अब तीनों युवकों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात के समय जब बंजार पुलिस की टीम गश्त पर थी तो उसी दौरान बस स्टैंड के पास एक बोलेरो जीप घूम रही थी. पुलिस की टीम ने जब चालक को रुकने का इशारा किया तो वह वहां से भाग गया.

तीनों युवकों ने सड़क किनारे से लोहे का सामान चुराया

वहीं, थोड़ी ही देर बाद गश्त कर रही टीम ने उन्हें रेस्ट हाउस के समीप धर दबोचा. पूछताछ करने पर जब युवक सही जवाब नहीं दे पाएं तो पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की. इस दौरान पता चला कि तीनों युवकों ने सड़क किनारे से लोहे का सामान चुराया है.

पुलिस ने तीनों युवकों पर दर्ज किया मामला

जानकारी देते हुए एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी युवकों की पहचान संजय कुमार, नेत्र सिंह, बाल कृष्ण के रूप में हुई है. जो कि बंजार घाटी के स्थानीय गांव के ही रहने वाले हैं. बंजार पुलिस की टीम ने युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और उन पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःऑनलाइन पढ़ाई के तरीके में हो सकता है बदलाव, व्हाट्सएप की जगह GOOGLE MEET पर पढ़ाई करवाने की तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details