हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, डेढ़ किलो चरस के साथ 3 गिरफ्तार - कुल्लूृ में डेढ़ किलो चरस के साथ 3 गिरफ्तार

कुल्लू में नशा तस्करी के मामले आए दिन सामने आ रहें हैं. शुक्रवार को पार्वती घाटी के पास पुलिस  को चरस की एक बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी मिली है. पुलिस ने तीन किलो चरस के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

Three people arrested with charas in Kullu
कुल्लू पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी

By

Published : Dec 28, 2019, 9:58 AM IST

कुल्लूः जिला में नशा तस्करी के मामले आए दिन सामने आ रहें हैं. शुक्रवार को पार्वती घाटी के पास पुलिस को चरस की एक बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी मिली है. पुलिस ने कोटाधार में एक वाहन से एक किलो 695 ग्राम चरस बरामद की है.

मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही चरस तस्करी के लिए इस्तेमाल वाहन को पुलिस ने सीज कर दिया है.

जानकारी के अनुसार पुलिस की एक टीम कोटाधार में नाका लगाया हुआ था. उसी दौरान एक वाहन सामने से आया पुलिस ने वाहन को तलाशी के लिए रोका तो तीनों आरोपी डर गये पुलिस को शक हुआ और उसी अधार पर तलाशी ली तो एक किलो 695 ग्राम चरस बरामद हुई.

पुलिस ने आरोपी मदन लाल (24) निवासी गांव हेसीरा शौरन, जिला कुल्लू, ओम प्रकाश, निवासी धाउनी जिला कुल्लू, सुरेश निवासी बड़ाग्राम जिला कुल्लू को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि आरोपी चरस की इस खेप को कहीं लेकर जाने की तैयारी में थे. इससे पहले ही आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया.

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि कोटाधार में पुलिस ने एक वाहन से एक किलो 695 ग्राम चरस पकड़ी है. मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार और नशा तस्करी में इस्तेमाल वाहन को पुलिस ने सीज किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, और नशे के खिलाफ जिले में अभियान भी चलाया जा रहा हैं. नशे का काला कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आएगी.

ये भी पढ़ेःचरस तस्कर को मिली 10 साल की सजा, 2016 में बरामद की गई थी करीब एक किलो चरस

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details