कुल्लू:मणिकर्ण घाटी के कालगा गांव में आग लग गई. वहीं,आग के कारण तीन मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गए. हालांकि ,अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं, राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. इसके अलावा पुलिस भी आग लगने के कारणों के बारे में लोगों से पूछताछ कर छानबीन कर रही है. जानकारी के अनुसार बरशैणी पंचयात के कालगा गांव में केसर सिंह पुत्र देवी सिंह का लकड़ी का 10 कमरों का चादर पोश छत वाला मकान जलकर राख हो गया. इस मकान की चपेट में आने से दो और मकानों में आग लग गई और वह भी जलकर राख हो गए.
मणिकर्ण के कालगा गांव में 3 मकान जलकर राख, प्रशासन मौके पर
मणिकर्ण घाटी के कालगा गांव में आग लग गई. वहीं,आग के कारण तीन मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गए. प्रशासन मौके पर पहुंचकर आग लगने के कारणों का पता कर रहा.वहीं, उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि प्रशासन प्रभावितों की हर संभव मदद करेगा.
इसमें टिक्कम दासी पत्नी स्वर्गीय खेवा राम का चादर पोश छह कमरे वाला मकान और प्यारे सिंह, बौधराज व हरदेव पुत्र गण चंद्र सिंह का मकान जल गया. गांव में रात से बिजली न होने के कारण आग लगने के कारण का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया. मौके पर स्थानीय लोग सुबह तक आग बुझाने में जुटे रहे. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर रवाना हो गई. प्रशासन की तरफ से नुकसान का आकलन किया जाएगा. उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि प्रशासन प्रभावितों की हर संभव मदद करेगा. वहीं ,नियमों के अनुसार उन्हें राहत राशि भी प्रदान की जाएगी.
ये भी पढ़ें :बाज नहीं आ रहे तस्कर! शिमला में 2 अलग-अलग मामलों में करीब 700 ग्राम चरस बरामद