हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू में शुरू हुआ तीन दिवसीय फाग मेला, कोरोना के कारण सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए रद्द - kullu famous fag fair

जिला कुल्लू के अखाड़ा बाजार में कई वर्षों से फागू जाच मनाई जाती है और यह तीन दिवसीय मेला देवता ध्रुव ऋषि के सम्मान में मनाया जाता है. इस वर्ष भी फागू जाच का देवता ध्रुव ऋषि के आगमन से आगाज हो गया है.

fag fair started in kullu
कुल्लू में शुरू हुआ फाग मेला

By

Published : Mar 30, 2021, 12:57 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू के मुख्यालय अखाड़ा बाजार में 3 दिवसीय फाग मेला शुरू हो गया है. इस साल कोरोना के कहर को देखते हुए सिर्फ देव परम्पराओं को निभाया जा रहा है और मेले के दौरान कोरोना नियमों का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

जिला कुल्लू के अखाड़ा बाजार में कई वर्षों से फागू जाच मनाई जाती है और यह तीन दिवसीय मेला देवता ध्रुव ऋषि के सम्मान में मनाया जाता है. इस वर्ष भी फागू जाच का देवता ध्रुव ऋषि के आगमन से आगाज हो गया है.

कोरोना के कारण सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द

वहीं, मेले में महाराजा कोठी के अधिष्ठाता देवता जमदग्नि ऋषि महाराज, संगम महादेव मेले के पहले दिन पधारे. मेले में कोरोना के चलते प्रदेश सरकार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक लगाई गई है. इसी के चलते इस मेले में सिर्फ देव संस्कृति का निर्वहन किया जाएगा और मेला कमेटी द्वारा इस वर्ष होने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है.

देवता जमदग्नि ऋषि भी मेले में पधारे

मेला कमेटी के अध्यक्ष मनु शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्णय के चलते मेले में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को रद्द किया गया है. इस वर्ष देवता जमदग्नि ऋषि भी मेले में पधारे है और हर वर्ष की तरह संगम महादेव भी मेले में अपने हारियानों सहित आयें है.

इसबार सिर्फ देव परंपराओं का निर्वाह

गौर रहे कि स्थानीय लोगों के सहयोग से इस मेले को अब शुरू कर दिया गया है और यहां पर अब विशेष रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता था, लेकिन कोरोना के चलते अबकी बार सिर्फ देव परंपराओं का निर्वाह किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः14वीं राष्ट्रीय रिवर राफ्टि‍ंग प्रतियोगिता में मनाली की टीम ने किया बेहतर प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details