कुल्लूः जिला की सबसे बड़ी नगर परिषद कुल्लू में जहां कांगेस ने अपनी कार्यकारिणी गठित कर दी है. वहीं, अब भाजपा के पास मात्र तीन पार्षद ही बचे हैं. इन तीन पार्षदों में दानवेंद्र सिंह, शालिनी राय व उमा पाल ने बुधवार को एसडीएम कार्यालय जाकर गोपनीयता की शपथ ली.
तीन पार्षदों ने ली शपथ
नगर परिषद कुल्लू में इससे पहले कांग्रेस के गोपालकृष्ण महंत की अगुवाई में आठ पार्षद शपथ ले चुके हैं और गोपालकृष्ण महंत प्रधान व आशा महंत उपप्रधान नियुक्त हो चुके हैं. 18 जनवरी को शपथ समारोह से भाजपा के तीनों पार्षदों ने दूरी बना रखी है. वहीं, बुधवार को एसडीएम कार्यालय जाकर शपथ ली.
लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास
एसडीएम अमित गुलेरिया ने बताया म्युनिसिपल एक्ट के तहत एक माह के अंदर सभी पार्षदों को शपथ लेनी पड़ती है. अन्यथा सदस्यता समाप्त हो जाती है. वहीं, नवनिर्वाचित भाजपा के तीनों पार्षदों ने कहा कि वे जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. उन्होंने बताया कि जनता से उन्होंने जो भी वादे किए हैं उन्हें पूरा किया जाएगा.
भाजपा बागी पार्षदों ने कांग्रेस का दिया साथ
गौर रहे कि कुल्लू नगर परिषद में 11 पार्षद हैं और इसमें भाजपा के तीन पार्षद चुनकर आए हैं. इसके अलावा चार पार्षद कांग्रेस के और चार भाजपा के बागी जीते हैं, लेकिन यहां पर भाजपा के बागी पार्षदों ने कांग्रेस का साथ देकर अपने लिए उपाध्यक्ष पद मांगा और नगर परिषद का गठन किया.