कुल्लू/सिरमौर: हिमाचल के कई गांवों में आजादी के 72 बरस बाद भी सड़क नहीं पहुंच पाई है. जिसके चलते मरीजों को अस्पताल पहुंचाना मानों संजीवनी लाने जैसा है. लोगों को कई किलोमीटर पैदल चलकर मरीज को डंडों के सहारे कंधों पर उठाकर ले जाना पड़ता है.
मामला कुल्लू की सैंज घाटी की है. जहां शाकटी गांव की एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा हुई... तो उसे अस्पताल पहुंचाने के ग्रामीणों ने जुगाड़ का सहारा लिया. डंडों के सहारे कुर्सी में गर्भवती महिला को बिठाया और कंधों के सहारे उसे सड़क तक पहुंचाया ताकि अस्पताल पहुंचा जा सके. ग्रामीणों ने महिला को करीब 18 किलोमीटर तक पैदल चलकर सड़क तक पहुंचाया और सड़क तक पहुंचने में गांव वालों को करीब 5 घंटे लग गए.
मरीज को कंधे पर ले जाते ग्रामीण ग्रामीणों की मानें तो सड़क की समस्या के चलते मरीजों को इसी तरह अस्पताल पहुंचाया जाता है. ग्रामीणों ने सरकार से सड़क की मांग की है. गांव के लोगों का कहना है कि नेता चुनाव के दौरान वोट मांगने तो आ जाते हैं लेकिन उससे पहले औऱ बाद में उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं होता.
वैसे ये प्रदेश का इकलौता मामला नहीं है. सिरमौर के कुन्नू गांव में भी सड़क नहीं थी तो मरीज को डंडों के सहारे ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क बनाने का काम पिछले कई सालों से चल तो रहा है लेकिन सड़क गांव कब पहुंचेगी पता नहीं.
गर्भवती महिला को 'जुगाड़' सहारे पहुंचाया अस्पताल चंबा से लेकर सिरमौर और कुल्लू समेत कई जिलों के कई गांव आज भी एक अदद सड़क के लिए तरस रहे हैं... जिसके चलते इन गांवों में बीमार होना जैसे पूरे गांव के लिए सजा है... और बर्फबारी के बाद तो हालात बद से बदतर हो जाते हैं... लेकिन हकीकत की इन तस्वीरों से दूर राजधानी के बंद कमरों में सिस्टम जैसे अंजान बैठा है... वो तो भला हो सोशल मीडिया का वरना नींद टूटना तो छोड़िये सिस्टम करवट बदलने को राजी नहीं है... ऐसे में एक अदद सड़क के लिए तरसते गांवों की तकदीर कब बदलेगी... कोई नहीं जानता.