हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू की दुकानों में चोरी, पुलिस ने किया मामला दर्ज - कुल्लू की दुकानों में चोरी

कुल्लू के महाराजा कोठी के दोहरा नाला में देर रात चोरों ने तीन दुकानों में चोरी की वारदात को (Theft in Kullu)अंजाम देकर नकदी सहित तीन लाख के माल पर हाथ साफ कर लिया.वहीं ,मामले की सूचना मिलते ही प्रभावित दुकानदारों (Theft in Kullu shops) ने इस बारे कुल्लू पुलिस में मामला दर्ज कराया और मांग रखी है कि जल्द चोरों को गिरफ्तार किया जाए.

Theft in three shops of Kullu
कुल्लू में दुकानों में चोरी

By

Published : Feb 7, 2022, 3:31 PM IST

कुल्लू:महाराजा कोठी के दोहरा नाला में देर रात चोरों ने तीन दुकानों में चोरी की वारदात को (Theft in Kullu)अंजाम देकर नकदी सहित तीन लाख के माल पर हाथ साफ कर लिया.वहीं ,मामले की सूचना मिलते ही प्रभावित दुकानदारों (Theft in Kullu shops) ने इस बारे कुल्लू पुलिस में मामला दर्ज कराया और मांग रखी है कि जल्द चोरों को गिरफ्तार किया जाए. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात के समय दोहरा नाला में चोरों ने तीन दुकानों को निशाना बनाया जहां से नकदी गैस के खाली सिलेंडर सहित अन्य समान चोरी किया गया.

दुकानदार दिलीप व मान दास का कहना है कि चोरों ने देर रात वारदात को अंजाम दिया.सुबह जब अपनी दुकान पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दुकान के शटर टूटे हुए और यहां पर रखा हुआ सामान भी गायब मिला. उन्होंने इस बारे कुल्लू पुलिस को शिकायत कर बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि दुकानदारों के शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :हड़ताल पर गए नगर परिषद हमीरपुर के सफाई कर्मचारी, शहर से सोमवार को नहीं उठा कूड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details