लाहौल-स्पीति: जिस्पा में स्थापित माउंटेनरिंग सब सेंटर के दल ने नया रिकॉर्ड कायम किया है. इस दल ने पहली बार कुगती पास को पार किया है. 19 सितंबर को भरमौर में दल ने अपना ट्रैक पूरा कर लिया है. इसकी जानकारी देते हुए सेंटर के इंचार्ज मोहन नाज ने कहा कि चुनौतियों से भरा यह ट्रैक काफी रोमांचक रहा. 13 सितंबर को जिस्पा से 43 सदस्यीय दल हाई एल्टीट्यूड कुगती के लिए रवाना हुआ था.
कुगती पास की ऊंचाई 5040 मीटर है. दल के कुछ सदस्य 4700 मीटर की ऊंचाई के बाद वापस लौट गए, क्योंकि आगे के ट्रैक को कवर करने में उन्होंने असमर्थता जताई और शेष बचे दल के 13 सदस्यों ने टारगेट को हासिल किया है. इसमें 6 सदस्य इंडियन एयर फोर्स के, 3 सदस्य सब सेंटर जिस्पा के, 3 हेल्पर एक फार्मासिस्ट और तीन पोटर शामिल थे.
मोहन नाज ने बताया कि हमारे सेंटर ने पहली बार इस तरह का टारगेट हासिल किया है. इतना बड़ा दल कभी भी इस रास्ते पर नहीं गया. आठ दिन का हमारा यह रूट प्लान था जो 19 सितंबर को भरमौर में पूरा हो गया. उन्होंने कहा कि जिलाधीश नीरज कुमार ने भी इस टारगेट को हासिल करने में काफी मदद की है.
वहीं, जिलाधीश नीरज कुमार ने दल के सभी सदस्यों को बधाई है, जिन्होंने ने इस ट्रैक में हिस्सा लिया. जिलाधीश ने कहा कि जो दल के सदस्य अपना रूट पूरा नहीं कर पाए, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. भविष्य के लिए तैयारी करें. इसके साथ ही माउंटेनरिंग सब सेंटर जिस्पा के सदस्यों को भी विशेष बधाई, जिन्होंने इस दल को हर सुविधा मुहैया करवाई.
ये भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर कैप्टन के सपोर्ट में विक्रमादित्य की पोस्ट, कहा- पंजाब आपके योगदान को हमेशा याद रखेगा