मनाली: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली (tourist city manali) में इन दिनों पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है. वहीं, वीकेंड में छुट्टियां (weekend holidays) होने के चलते भी यहां पर्यटकों की आमद में बढ़ोत्तरी हुई है. शनिवार को मौसम साफ होने के चलते प्रशासन ने पर्यटकों के लिए रोहतांग दर्रे (Rohtang Pass) को भी बहाल रखा है.
शुक्रवार शाम को रोहतांग दर्रा में बर्फबारी हुई थी, जिसका सैलानियों ने जमकर लुत्फ उठाया. इसके अलावा रोहतांग अटल- टनल (Rohtang Atal Tunnel) के नॉर्थ पोर्टल, लाहौल के सिस्सू व कोकसर में भी पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है. जिससे स्थानीय पर्यटन कारोबारियों के कारोबार में भी तेजी आई है.
स्थानीय कारोबारियों (local businessmen) को उम्मीद है कि रविवार तक पर्यटकों की भीड़ इसी तरह से बढ़ेगी. दिवाली के बाद छुटियां होने के चलते पर्यटक पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. स्थानीय पर्यटन कारोबारी दीपक व रवि का कहना है कि रोहतांग दर्रे पर हिमपात हुआ है. ऐसे में बर्फबारी देखने की चाहत में भी लगातार पर्यटक मनाली का रुख कर रहे हैं.