कुल्लू: मनाली से लेह लद्दाख के बीच पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हुए सरचू की सीमा का विवाद गहराता जा रहा है. विवाद के कारण अब मनाली और लेह लद्दाख के टैक्सी ऑपरेटर आमने-सामने आ गए हैं.
बता दें कि जून के अंत में मनाली से लद्दाख गए छह वाहनों के साथ हुई तोड़फोड़ के बाद ये विवाद शुरू हुआ था. लद्दाख-मनाली टैक्सी यूनियनों के बीच बढ़ते विवाद के कारण चालकों के साथ-साथ पर्यटकों को भी परेशानी हो रही है.
मनाली के चालकों का आरोप है कि लेह जाने पर उन्हें वहां न रुकने दिया जा रहा है और न ही वापसी में सवारी उठाने दी जा रही है. पहले दोनों ओर से सवारियां मिलने से किराया कम था, लेकिन अब एक तरफ की ही सवारी मिलने से किराया बढ़ गया है. बता दें कि प्रशासन ने मनाली से लेह तक छोटे वाहनों का 16 से 18 हजार रुपये व बड़े वाहनों का 24 से 25 हजार रुपये किराया निर्धारित किया है.