कुल्लू:भुट्टिको की आत्मा एवं सहकारिता के अग्रदूत ठाकुर वेदराम की जयंती (Thakur Vedaram birth anniversary) पर जिला कुल्लू में राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया (Bhuttiko organized award ceremony in Kullu) गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कुल्लू प्रशांत सरकेक रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व बागवानी मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने की. इस दौरान विभिन्न विभूतियों को उनके क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए सम्मानित किया गया. जिसमें बुनकर के क्षेत्र में असम की हिरन गोस्वामी को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जबकि पत्रकारिता के क्षेत्र में आनंद बौद्ध व आलोक कुमार को राष्ट्रीय पुरस्कार से अलंकृत किया गया. इस तरह 13 विभूतियों को विभिन्न क्षेत्रों में सम्मानित किया गया.
सहकारिता क्षेत्र के लिए वीसी सहगल मरणोपरंत, सुशील कुमार सचिव, तेज मोहिन्द्र सिंह को राष्ट्रीय अवार्ड प्रदान किए गए. बुनकर क्षेत्र के लिए हिरन गोस्वामी (Hiran Goswami honored with Vedaram National Award), सेस राम, बलवीर सिंह को पुरस्कृत किया गया. जबकि साहित्य क्षेत्र के लिए डॉ सुशील कुमार फुल्ल व पत्रकारिता क्षेत्र के लिए प्रिंट मीडिया आनंद वौद्व, इलैक्ट्रानिक मीडिया आलोक कुमार को पुरस्कृत किया (national award ceremony in Kullu) जाएगा. स्व.पुरोहित की स्मृति में लोक साहित्य क्षेत्र के लिए अमर देव अंगीरस, पहाड़ी कला संस्कृति लाल चंद प्रार्थी की स्मृति में फुला चन्देल, ठाकुर मौलू राम पहाड़ी भाषा संस्कृति के लिए देव सिंह पोखरिया व लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड ठाकुर मोहर सिंह को दिया गया.