कुल्लू: उझी घाटी के शिरड गांव में आग लगने से अढ़ाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया है. मकान में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है. इस मकान में 3 परिवार रहते थे. आग लगने के चलते घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है. सबसे राहत वाली बात यह रही कि आसपास के मकानों को आग की चपेट में आने बचा लिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम के समय तीन भाइयों के संयुक्त परिवर के मकान में आग लग गई. आग लगते ही स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस व अग्निशमन विभाग के कर्मियों को सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस बल व अग्निशमन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया, लेकिन तब तक घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था. इस आगजनी की घटना में काफी नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें:मंत्री गोविंद सिंह ने किया भूमिगत मार्ग का भूमिपूजन, लोगों को आने जाने में नहीं होगी परेशानी