किन्नौर:जिला किन्नौर प्रशासन द्वारा हाल ही में किन्नर कैलाश यात्रा को अस्थाई तौर पर स्थगित किया गया है. ऐसे में प्रशासन द्वारा लोगों को 25 जुलाई तक किन्नर कैलाश की यात्रा करने से सख्त मनाही की है और पर्यटकों को भी इस स्थान पर ट्रेकिंग के लिए पूर्ण तरह से प्रतिबंध किया गया है, लेकिन प्रशासन के आदेशों की कुछ लोगों द्वारा अभी भी अवहेलना की जा रही है और रात के समय लोग गुपचुप तरीके से जान जोखिम में डालकर इस यात्रा को कर रहे हैं.
इस संदर्भ में एसडीएम कल्पा शशांक गुप्ता (Kinnar Kailash Yatra) ने जानकारी देते हुए कहा कि किन्नौर जिले के पवित्र किन्नर कैलाश यात्रा को प्रशासन ने मौसम के गड़बड़ी के चलते अस्थाई तौर पर स्थगित किया है. ऐसे में कोई यात्री प्रशासन के बिना अनुमति और नियमों की अवहेलना कर यात्रा करता है तो उक्त यात्रियों पर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक तौर पर किन्नर कैलाश यात्रा 1 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगी. जिसमें प्रशासन के पास रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा और एक दिन में केवल 75 लोग ही इस यात्रा को कर पाएंगे. तब तक किसी भी यात्री को किन्नर कैलाश यात्रा करने पर प्रतिबंध रहेगा.