कुल्लू:जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार में रविवार रात करीब 8:30 बजे एक टेंपो ट्रैवलर खाई में गिर गई. इस सड़क दुर्घटना (Tempo Traveller Accident In Banjar) में 7 पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. एसएसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि इस दुर्घटना में 7 पर्यटकों की मौत हुई हैं. मृतकों में 5 युवक और 2 युवतियां शामिल हैं. यह सभी दिल्ली से एक ट्रेवल एजेंसी के जरिए घूमने आए थे. एसएसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा पुलिस मामले की जांच कर रही है. आज शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने घायलों से मुलाकात की और उन्हें 50-50 हजार की राहत राशि प्रदान की.
बता दें कि वाहन में सवार लोगों में 3 आईआईटी (IIT Varanasi) वाराणसी के छात्र हैं. जो इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इससे पहले प्रशासन की तरफ से जानकारी दी गई थी कि हादसे में मरने वालों में आईआईटी वाराणसी के 3 छात्र हैं.
17 लोग थे सवार:टेंपो ट्रैवलर में अलग अलग राज्यों के पर्यटक सवार थे जो हिमाचल घूमने आए थे.जलोड़ी जोत से यह गाड़ी जिभी की तरफ आ रही थी. जब गाड़ी जलोड़ी के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर हाईवे से करीब 400 मीटर खाई में गिर गई. गाड़ी में 17 लोग सवार थे. 5 की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि बाकी घायलों को बंजार अस्पताल में भर्ती किया गया.
ब्रेक नहीं लगने से हादसा:इस दुर्घटना में घायल युवती निष्ठा ने बताया कि वह कुल्लू-मनाली घूमने आए थे. रविवार शाम को जब ट्रेकिंग करने के बाद वापस जिभी में होटल के लिए आ रहे थे तो जलोदा नामक स्थान पर गाड़ी अनियंत्रित हो गई. निष्ठा ने बताया कि इस दौरान चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की ,लेकिन ब्रेक नहीं लग रही थी. चालक ने हैंड ब्रेक लगाई, लेकिन गाड़ी तब भी नहीं रुकी और इस तरह से यह दुर्घटना हो गई.
बंजार एक्सीडेंट में घायलों के नाम: सड़क दुर्घटना में ग्वालियर मध्य प्रदेश के निवसी जय अग्रवाल, हिसार हरियाणा के राहुल गोस्वामी, लखनऊ उत्तर प्रदेश के निवासी अभिनव सिंह, गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के निवासी और चालक अजय चौहान, ओल्ड डीएसयू कॉलोनी न्यू दिल्ली के निवासी ऋषभ, हिसार हरियाणा की निवासी क्षितिजा अग्रवाल, फरीदाबाद हरियाणा की निवासी प्रिया पाल, फरीदाबाद हरियाणा के निवासी ईशान गुप्ता, जयपुर राजस्थान के निवासी लक्ष्य और कानपुर उत्तर प्रदेश की निवासी निष्ठा भदोनी घायल हुए हैं.
बंजार एक्सीडेंट में मृतकों के नाम: सड़क दुर्घटना में जौनपुर उत्तर प्रदेश के निवासी ऋषभ राज, लखनपुर उत्तर प्रदेश की निवासी अंशिका जैन, जौनपुर उत्तर प्रदेश के निवासी सौरभ, दिल्ली की निवासी प्रियंका गुप्ता, प्रताप नगर दिल्ली की निवासी किरण, झांसी उत्तर प्रदेश के निवासी आदित्य और लखनऊ उत्तर प्रदेश के निवासी अन्नय की मौत हुई है. ये सभी छात्र उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश के हैं.
पीएम और सीएम ने जताया दुख:वहीं, इस हादसे पर सीएम जयराम ठाकुर ने भी ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है. सीएम ने ट्विटर पर लिखा है कि, 'कुल्लू में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 7 लोगों की मृत्यु की खबर सुनकर बहुत दुःखी हूं. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति व शोकग्रस्त परिवारजनों को संबल प्रदान करें. घायलों को स्वास्थ्य लाभ शीघ्र प्राप्त हो, ईश्वर से ऐसी प्रार्थना करता हूं.
वहीं, पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में टूरिस्ट वाहन के खाई में गिरने की घटना अत्यंत दुखदायी है. इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खो दिया है, उनके परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदना प्रकट करता हूं. इसके साथ ही घायलों की हरसंभव मदद की जा रही है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. हादसे में मृतकों व घायलों के परिजनों से समन्वय स्थापित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. वहीं, किसी प्रकार की मदद अथवा सूचना के लिए 9418844454 नंबर भी जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश के चंबा में अचानक आई बाढ़, 3 लोग बहे