कुल्लू: जिला कुल्लू के लगवैली में माता भागासिद्ध के नवनिर्मित खलाड़ा मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम में 15 देवी-देवताओं ने सैकड़ों हारियानों के साथ हाजिरी भरी. मंदिर में देव वाद्य यंत्रों की थाप पर कलश स्थापना की गई.
मंदिर में माता भागासिद्ध और अन्य देवताओं के दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. माता भागासिद्ध के आदेशानुसार धार्मिक प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बताया जा रहा है कि मंदिर बनाने में करीब आठ वर्ष का समय लगा है. मंदिर प्रतिष्ठा के धार्मिक कार्यक्रम में दर्जन भर देवी-देवताओं की उपस्थिति में सुबह चार बजे कलश स्थापना और मंदोर स्थापना की गई.