आनी/ कल्लू: आनी खंड की लफाली पंचायत के नगाणी गांव के समीप हुए विस्फोट के बाद लावा जैसा पदार्थ निकलने की सूचना मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. तहसीलदार दिलीप शर्मा ने मौके का दौरा करके जमीन के नीचे से निकले लावा जैसे पदार्थ के विशेषज्ञों के साथ मिलकर सैंपल इकट्ठा किए हैं. सैंपल को भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के लिए भेजा गया. वहीं,रिपोर्ट आने के बाद ही विस्फोट और लावे जैसे पदार्थ की पता चलेगा.
आनी में तहसीलदार ने किया विस्फोट वाली जगह का दौरा, मौके से जुटाए सैंपल - Aani Tehsildar dileep sharma
लफाली पंचायत के नगाणी गांव में हुए विस्फोट के बाद लावा जैसा पदार्थ निकलने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद तहसीलदार दिलीप शर्मा मौके पर पहुंचे और सैंपल इकट्ठा करके जांच के लिए भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के लिए भेजे.
तहसीलदार ने दी जानकारी
तहसीलदार दिलीप शर्मा ने बताया कि मौके पर जाकर उन्होंने देखा कि लावा जैसा पदार्थ जमीन पर बिखरा तो था, लेकिन वो ठोस हो चुका था. उन्होंने बताया कि मौके से अधिकांश लावा जैसा पदार्थ गायब था, जिसे ग्रामीणों ने एकत्र कर लिया है. साथ ही कहा कि ये लावा प्रतीत नहीं होता है, लेकिन इस विस्फोट और लावे की सच्चाई का पता रिपोर्ट आने के बाद ही लगेगा.
ये भी पढ़ें:नाहन विधानसभा क्षेत्र में रिकॉर्ड 22 कार्यों को मिली फॉरेस्ट क्लीयरेंस: डा. राजीव बिंदल