हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

लाहौल स्पीति में बनेंगी हवाई पट्टियां, शाहपुर आईटीआई में ड्रोन की शिक्षा शुरू: रामलाल मार्कंडेय

लाहौल-स्पीति में हवाई पट्टियों का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने भी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी (Airstrips built in Lahaul Spiti) है. यह बात जिला कुल्लू में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने (Ramlal Markanda confrence in kullu) कही.

Ramlal Markanda confrence in kullu
लाहौल स्पीति में बनेगी हवाई पट्टियां

By

Published : Feb 5, 2022, 2:31 PM IST

Updated : Feb 5, 2022, 3:37 PM IST

कुल्लू: तकनीकी शिक्षा एवं जनजातीय मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने शनिवार को कुल्लू में प्रस वार्ता को (Ramlal Markanda confrence in kullu) संबोधित किया. तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि लाहौल-स्पीति में हवाई पट्टियों का निर्माण (Airstrips built in Lahaul Spiti) होगा. यह जिले के लिए सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि जब केंद्रीय उड्डयन मंत्री लाहौल आए थे, तो उन्होंने भी इसके लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी थी.

मंत्री डॉ. राम लाल मार्कंडेय ने कहा कि रोहतांग टनल खुल जाने के बाद लाहौल-स्पीति पर्यटन हब बन चुका है. उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब लाहौल-स्पीति दुनिया का प्रसिद्ध डेस्टिनेशन बनेगा. उन्होंने कहा कि इसके प्रयास किए जा रहे हैं. यहां की संस्कृति को भी पर्यटन में शामिल किया जा रहा है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि शीतकालीन खेलों को भी पर्यटन में शामिल किया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि जयराम सरकार ने प्रदेश के हर क्षेत्र में कार्य किया है. पेंशन का दायरा बढ़ाया गया है और आयु 70 वर्ष की गई है. यही नहीं अब हर बुजुर्ग को पेंशन मिलेगी, क्योंकि इनकम की कंडीशन हटा दी गई है.

रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि उज्ज्वला योजना व गृहिणी सुविधा से लाखों लोग लाभांवित हुए हैं. इसके अलावा आयुषमान व हिमकेयर कार्ड से हर व्यक्ति को इलाज करवाना आसान हो गया है. पर्वत माला योजना से हिमाचल के पर्यटन को पंख लगेंगे. इसके तहत अनछुए पर्यटन स्थल रोप वे से जुड़ेंगे. लाहौल-स्पीति को भी इसका अथाह लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि आईटीआई में ड्रोन की शिक्षा भी शुरू हो (Shahpur ITI Drone School Started) चुकी है. उन्होंने कहा कि ड्रोन से बागवानी की स्प्रे तक हो पाएगी.

ये भी पढ़ें:स्वच्छ भारत अभियान: नाहन में जल्द बनेंगे चार ई-टॉयलेट, जानिये किस तरह की मिलेगी सुविधा

Last Updated : Feb 5, 2022, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details