हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

दिल्ली से जरी पहुंची एनआईए, एनएसजी और आईबी की टीम, रविवार को 20 लोगों से हुई पूछताछ

कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के जरी में हुए (NIA and NSG and IB reached Zari) विस्फोट मामले की जांच करने दिल्ली से एनआईए, एनएसजी और आईबी (zari blast case) की टीम पहुंची. रविवार को मौके पर 20 लोगों से पूछताछ की गई. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि दिल्ली से टीम जांच करने पहुंची है.

NIA and NSG and IB reached Zari
फोटो.

By

Published : Jan 30, 2022, 7:22 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के जरी में शुक्रवार रात एक विस्फोटक के कारण जहां कार क्षतिग्रस्त हो गई थी तो वहीं, शनिवार को फॉरेंसिक टीम भी दिन भर विस्फोट के कारणों की जांच करती रही. वहीं, इस विस्फोट मामले में अब दिल्ली से भी टीम जरी पहुंची है और वे भी विस्फोट मामले की जांच में जुट गई है.

ऐसे में जरी में हुए विस्फोट की गूंज देश की राजधानी दिल्ली (NIA and NSG and IB reached Zari) तक जा पहुंची है और राष्ट्रीय स्तर की जांच एजेंसियां भी इस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, कुल्लू पुलिस की टीम को विस्फोट में प्रयोग किए गए पदार्थ जिलेटिन की आशंका है. ऐसे में वे लोक निर्माण विभाग व एनएचपीसी के स्टोर में भी इस बात की पूछताछ करने में जुटी हुई है कि कहीं यहां से कोई जिलेटिन चोरी तो नहीं हुआ या फिर यहां स्टोर से किसी ने गड़बड़ी की हो.

जरी में हुए विस्फोट मामले (zari blast case) की जांच करने दिल्ली से एनआईए, एनएसजी और आईबी की टीम पहुंची. रविवार को मौके पर 20 लोगों से पूछताछ की गई. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि दिल्ली से टीम जांच करने पहुंची है.

उन्होंने बताया कि जरी में शुक्रवार रात एक (blast case in kullu) खड़ी टैक्सी कार (एचपी-01 के-2185) में विस्फोट से जोरदार धमाका हुआ था. धमाके की आवाज घटनास्थल से पांच किलोमीटर दूर तक सुनाई दी थी, जिससे लोग सहम गए थे. विस्फोट से टैक्सी के परखच्चे उड़ गए थे. कार जिस जगह खड़ी की थी, उससे 10 फीट दूर कार के कलपुर्जे जाकर गिरे थे. कुल्लू पुलिस की टीम भी लगातार इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें-पद्मश्री बाबा इकबाल सिंह पंचतत्व में विलीन, हजारों लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details