कुल्लू:मंडी संसदीय क्षेत्र में जहां लोकसभा उप चुनावों की तैयारियों में राजनीतिक दल जुट गए हैं, तो वहीं कई संस्थाएं भी इस संबंध में बैठक आयोजित कर रही है. संस्थाओं के द्वारा भी उन्हें सहयोग करने वाले राजनीतिक दल का समर्थन करने की बात की जा रही है.
जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में टैक्सी यूनियन की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में यूनियन के कार्यकलापों के बारे में चर्चा की गई. इस दौरान टैक्सी परमिट को 15 साल बढ़ाने का मुद्दा एक बार फिर से जोरशोर के साथ रखा गया. पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि जो राजनीतिक दल टैक्सी परमिट को 15 साल बढ़ाने के लिए उनके साथ बैठक करेगा, उस राजनीतिक दल का ही मंडी लोकसभा उपचुनाव में समर्थन किया जाएगा.
टैक्सी यूनियन कुल्लू के चेयरमैन कवींद्र ठाकुर ने बताया कि बीते लोकसभा चुनावों में भी परमिट को बढ़ाने का मुद्दा प्रदेश सरकार के समक्ष रखा गया था. उस दौरान भी मंडी में आयोजित हुई बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उन्हें आश्वासन दिया था कि लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद उनकी मांग को प्रमुखता से पूरा किया जाएगा. आज साल 2021 भी खत्म होने वाला है और टैक्सी परमिट को बढ़ाने की मांग पूरी नहीं हो पाई है.
टैक्सी यूनियन के चेयरमैन कवींद्र ठाकुर ने कहा कि अब जो राजनीतिक दल टैक्सी परमिट को 15 साल करने की मांग को पूरा करेगा, उसका साथ दिया जाएगा. वहीं, झूठे आश्वासन देने वाले राजनीतिक दलों का इन चुनावों में कोई भी सहयोग नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में सड़क पर उतरी कांग्रेस, कुल्लू में निकाली रोष रैली