हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

टैक्सी ऑपरेटर यूनियन ने MLA सुंदर सिंह ठाकुर के माध्यम से सरकार को भेजा ज्ञापन, की ये मांग... - Himachal Pradesh Hindi Samachar

टैक्सी ऑपरेटर यूनियन कुल्लू (Taxi Operators Union Kullu) का कहना है कि सरकार उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. यूनियन ने कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर (MLA Sunder Singh Thakur) के माध्यम से सरकार को भेजे ज्ञापन (memorandum) में सरकार से मांग की है कि टैक्सी ऑपरेटरों की मांगों पर सरकार गौर करे और समस्याओं का समाधान कर उन्हें राहत प्रदान करे.

Taxi Operators Union Kullu
टैक्सी ऑपरेटर यूनियन

By

Published : Nov 25, 2021, 3:56 PM IST

कुल्लू :टैक्सी ऑपरेटर यूनियन कुल्लू (Taxi Operators Union Kullu) ने सरकार से मांग की है कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए. यूनियन ने कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर (Kullu MLA Sunder Singh Thakur) के माध्यम से सरकार को ज्ञापन (memorandum) भेजा. इस अवसर पर टैक्सी ऑपरेटर यूनियन के चेयरमैन कवींद्र ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में समस्त टैक्सी ऑपरेटर (Taxi Operators in Himachal Pradesh) विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं और कई बार सरकार के समक्ष भी मुद्दे उठाए गए हैं, लेकिन आजतक कोई समाधान नहीं हुआ.

उन्होंने सरकार से मांग की है कि टैक्सी परमिट को 12 साल से बढ़ाकर 15 वर्ष करना चाहिए. जबकि समस्त भारत परमिट कम से कम 10 साल होना चाहिए. इसके अलावा कोरोना काल का टोकन व पैसेंजर टैक्स सरकार माफ करे. उन्होंने कहा कि पैसेंजर टैक्स (passenger tax) में हर वर्ष वृद्धि हो रही है इस पर भी अंकुश लगना चाहिए. वर्दी (Uniform) के लिए पुलिस द्वारा बार-बार तंग किया जाता है जबकि किसी भी प्रकार की वर्दी अभी तक निर्धारित नहीं है।

टैक्सी ऑपरेटर यूनियन (taxi operator union) के चेयरमैन कवींद्र ठाकुर ने कहा कि चालान के नाम पर राशि बढ़ाई गई है, जिसे तुरंत प्रभाव से बंद किया जाना चाहिए. उन्होंने उम्मीद जताई है कि विधानसभा चुनाव (Assembly elections) से पहले इन समस्याओं का समाधान होगा और सरकार हिमाचल प्रदेश में समस्त टैक्सी ऑपरेटरों को राहत प्रदान करेगी.

ये भी पढ़ें :आउटसोर्स कर्मियों पर फैसला ले सकती है सरकार, सीएम जयराम ने मांगा ब्यौरा

ये भी पढ़ें :सिरमौर में फिर नशा तस्करी का खुलासा, स्मैक सहित 1 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details