हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू में 14 अगस्त तक कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाने का लक्ष्य, DC ने दिए ये निर्देश - Kullu latest news

कुल्लू जिले में कोरोना की पहली डोज पूरा करने का टारगेट 14 अगस्त तक रखा गया. उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने सभी से इस दिशा में काम करने को कहा है. वहीं, उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से आग्रह किया कि एक भी डोज वेस्ट नहीं होना चाहिए.

कुल्लू
कुल्लू

By

Published : Aug 9, 2021, 9:49 PM IST

कुल्लू: जिले में प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार शत-प्रतिशत आबादी को 14 अगस्त तक कोरोना वैक्सीन की पहली डोज का लक्ष्य पूरा किया जाएगा. यह बात उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही. उपायुक्त ने वैक्सीनेशन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों से तैयार की गई कार्य नीति के बारे में जानकारी हासिल की. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन उप-केन्द्रों सहित समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों में प्लान किया जाए.

उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार ने वैक्सीन उपलब्ध करवाई है और सभी पात्र व्यक्तियों को वैक्सीनेट किया जा सकता है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से आग्रह किया कि एक भी डोज वेस्ट नहीं होनी चाहिए. उपायुक्त ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा वर्करों से अपील करते हुए कहा कि वह गांव-गांव जाकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया जाए.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चन्द्र ने उपायुक्त को जिले में वैक्सीनेशन के लक्ष्य को समय से पहले पूरा करने का आश्वासन दिया. आशुतोष गर्ग ने कहा कि तीसरी लहर की आशंका के चलते जिले में सभी आवश्यक प्रबंध किये जा रहे है. उन्होंने पांचों कोविड केयर केन्द्रों और समस्त टास्क फोर्स को सक्रिय बनाने को कहा.

ये भी पढ़ें:कुल्लू में सेब सीजन की तैयारी, उपायुक्त ने कहा- प्रवासी और नेपाली श्रमिकों की कोविड जांच जरूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details