हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

घर वापस आए लोगों को रोजगार देगी सरकार, तैयार किया गया टैलेंट खाका - हिमाचल न्यूज

वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर बुधवार को पत्रकारों से रूबरू हुए. इसी बीच उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों से प्रदेश में वापस आने वाले लोगों की प्रतिभा का खाका तैयार करने की सूचना दी. उन्होंने कहा कि इस पहल से वापस आए लोगों को घर पर ही उनकी प्रतिभा के आधार पर रोजगार दिया जाएगा.

Forest Minister Govind Singh Thakur
वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर

By

Published : Jun 17, 2020, 3:55 PM IST

कुल्लू: बुधवार को वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इसी बीच वन मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार ने भारत के विभिन्न भागों से प्रदेश में वापस आने वाले लोगों के टैलेंट का खाका तैयार करने के लिए प्रतिभा रजिस्टर बनाया है.

वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि टैलेंट रजिस्टर के आधार पर ही युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार दिया जाएगा साथ ही उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा प्रेरित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रतिभा रजिस्टर में सभी युवा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. सभी युवाओं को उसमें अपने काम करने की जानकारी देनी होगी, ताकि उनके काम के हिसाब से उन्हें रोजगार दिया जा सके.

वीडियो

गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के कारण भारत में कोरोना से करीब 9000 लोगों की मौत हुई है, जबकि 142 करोड़ की जनसंख्या वाले दुनिया के लगभग 15 देशों में 4 लाख मौतें दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें:सरकाघाट में एक व्यक्ति आया कोरोना पॉजिटिव, पूरे क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित

वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि कोरोना के कारण विकास की गति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है, जिससे प्रदेश सरकार अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए मेहनत कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे 2 लाख लोगों को वापस लाने पर 15 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details