कुल्लू:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी जिले के बाली चौकी के दौरे के चलते शनिवार को सैंज पहुंचे. मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर के माध्यम से सैंज के छन्नी नाला हेलीपैड पर उतरे. जहां पर बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया तो वहीं, तलाड़ा पंचायत के ग्रामीणों ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत कर उन्हें पानी की समस्या के बारे में अवगत करवाया. पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल सपांंगनी में मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए मौजूद रहा और उन्होंने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा.
तलाड़ा पंचायत को किया जाए जल जीवन मिशन में शामिल, ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से किया आग्रह
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी जिले के बाली चौकी के दौरे के चलते शनिवार को सैंज पहुंचे. इस दौरान तलाड़ा पंचायत के ग्रामीणों ने उन्हें पानी की समस्या के बारे में अवगत करवाया. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह (Water problem in Talada Panchayat Kullu) किया कि ग्राम पंचायत तलाड़ा को जल जीवन मिशन के अंतर्गत लाया जाए.
पंचायत के उपप्रधान सुभाष ठाकुर का कहना है कि पंचायत में (Talada Panchayat kullu) इन दिनों पीने के पानी की समस्या का सामना ग्रामीणों को करना पड़ रहा है. ऐसे में उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि ग्राम पंचायत तलाड़ा को जल जीवन मिशन के अंतर्गत लाया जाए. उपप्रधान सुभाष ठाकुर का कहना है कि केंद्र (Water problem in Talada Panchayat Kullu) की सरकार ने 2024 तक हर घर में नल और प्रति व्यक्ति 55 लीटर पीने का साथ देना सुनिश्चित किया है, ऐसे में इस पंचााायत को जल जीवन मिशन में लिया जाएगा तो यहां भी लोगों को पीने का पानी उपलब्ध होगा.
इसके अलावा ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से (Water problem in Talada Panchayat Kullu) मांग रखी कि गांव धारा कंडा व सारी के परिवारों को पीने के पानी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि गर्मियों में वहां पर पानी के स्रोत सूख जाते हैं. ऐसे में निर्माणाधीन उठाऊ पेयजल योजना सपागनी का निर्माण कार्य करने के लिए सरकार उचित धन राशि की भी व्यवस्था करें ताकि यहां पर जल्द से जल्द पानी को पहुंचाया जा सके. वहीं, ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि तलाड़ा में जो राजकीय प्राथमिक पाठशाला है उसे माध्यमिक पाठशाला का दर्जा दिया जाए ताकि बच्चों को शिक्षा के लिए 10 किलोमीटर दूर सारी व सैंज का रुख ना करना पड़े. सुभाष ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनकी सभी मांगों को पूरा कर लिया जाएगाा.