हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

युवा वोटर्स के लिए कुल्लू में विशेष अभियान, ADM अक्षय सूद ने की ये अपील - युवा वोटर्स

युवा वोटर्स के लिए कुल्लू में विशेष अभियान ढालपुर मैदान में हस्ताक्षर कार्यक्रम का आगाज ADM अक्षय सूद ने युवा वोटर्स से की खास अपील

युवा वोटर्स के लिए कुल्लू में विशेष अभियान

By

Published : Mar 21, 2019, 6:43 PM IST

कुल्लू: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर युवाओं को जागरूक करने के लिए ढालपुर मैदान में हस्ताक्षर कार्यक्रम का आगाज किया गया. जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए स्वीप अभियान के तहत युवा मतदाताओं ने बड़े-बड़े होर्डिंग में अपने हस्ताक्षर किए और लोकसभा चुनाव में मतदान के प्रति अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की भी बात कही.

युवा वोटर्स के लिए कुल्लू में विशेष अभियान

जिला प्रशासन द्वारा ढालपुर मैदान में बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए थे और युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के बारे में भी जानकारी दी गई.इस दौरान एडीएम कुल्लू अक्षय सूद भी विशेष रूप से ढालपुर मैदान पहुंचे और उन्होंने भी युवा मतदाताओं से वोटर कार्ड बनाने तथा मतदान करने के बारे में आग्रह किया.

एडीएम अक्षय सूद ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिन युवाओं के वोटर कार्ड नहीं बन पाए हैं, वह भी अपने बूथ पर जाकर वोटर कार्ड बना सकते हैं. एडीएम अक्षय सूद ने लोकसभा चुनाव में सभी युवाओं से आग्रह किया कि वे मतदान कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details