कुल्लू: भारत स्काउट्स और गाइड्स की समर्थ टीम ने मनाली के वशिष्ठ गांव के पास स्थित जोगनी वॉटफॉल के आस-पास सफाई अभियान चलाया. इस कार्य में राजकीय महाविद्यालय हरिपुर, देव भूमि रोवर्स ओपन क्रू के सदस्य शामिल रहे.
समर्थ टीम ने जोगनी वाटर फॉल में चलाया स्वच्छता अभियान, लोगों ने भी किया सहयोग - कुल्लू में समर्थ टीम ने स्वछता अभियान की शुरु
भारत स्काउट्स और गाइड्स की समर्थ टीम द्वारा मनाली के वशिष्ठ गांव के पास स्थित जोगनी जलप्रपात के आस-पास सफाई अभियान चलाया गया.
टीम समर्थ ने स्थायी पर्यटन को बढ़ावा देते हुए जिला के धार्मिक और पर्यटन स्थलों में सफाई अभियान चला रही है. इस से पहले टीम ने जिला के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बिजली महादेव मंदिर में सफाई की थी. इसी कड़ी में ये सफाई अभियान कुल्लू से मनाली पहुंचा है. इस सफाई अभियान में वशिष्ठ गांव के धर्मा का विशिष्ट योगदान रहा, जिन्होंने दोपहर के भोजन का आयोजन टीम समर्थ के लिए किया.
सफाई अभियान का आयोजन समर्थ के सहायक निदेशक हिम्मत ठाकुर की अगुवाई में किया गया. इस दौरान हरिपुर कॉलेज के 6 रेंजर्स व 3 रोवर देव भूमि रोवर्स ओपन क्रू के 4 सदस्य मौजूद रहे. साथ ही इस बार धर्मशाला कॉलेज के एक रोवर ने भी टीम समर्थ में अपनी-सहभागिता दी.