कुल्लू :शिंकुला टनल निर्माण के लिए भू वैज्ञानिक सर्वेक्षण का कार्य जारी है. राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अधोसंरचना विकास प्राधिकरण के इंजीनियर सर्वेक्षण काम में जुटे हैं. हालांकि चंडीगढ़ गया चिनूक हेलीकाप्टर रविवार को भी नहीं आया, लेकिन इंजीनियर अपने काम में जुटे हुए हैं. प्रधिकरण की माने तो सोमवार से हवाई सर्वे होगा, जो दो से तीन दिन चलेगा. चिनूक हर रोज सुबह चंडीगढ़ से आएगा और शाम को लौट जाएगा.
भारत व चीन में बढ़ते तनाव के बीच रक्षा मंत्रालय मनाली-लेह मार्ग के सामरिक महत्व को देख गंभीर है. लेह व लद्दाख को 12 माह खुला रखने के लिए केंद्र सरकार सभी दर्रो पर सुरंगें बनाने में जुटी है. राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अधोसंरचना विकास प्राधिकरण के प्रबंध एवं कार्यकारी निदेशक संजीव मलिक स्वयं इस परियोजना के लिए मोर्चा संभाले हुए हैं. प्राधिकरण के डीजीएम अनिल ने बताया कि चिनूक सोमवार को हवाई सर्वे करने शिंकुला आ सकता है.