हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किसान आंदोलन पर सनी देओल का ट्वीट, कहा: कुछ लोग उठा रहे गलत फायदा, जल्द निकलेगा हल - सनी देओल कोरोना पॉजिटिव

बॉलीवुड अभिनेता एवं बीजेपी सांसद सनी देओल ने किसान आंदोलन को सरकार और किसानों के बीच की बात बताया है. उन्होंने कहा कि यह सरकार और किसानों के बीच की बात है लेकिन कुछ लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं.

Sunny deol
सनी देओल

By

Published : Dec 7, 2020, 10:02 AM IST

कुल्लू: कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का आज 12वां दिन है. इस आंदोलन में पहले ही अभिनेता दिलजीत दोसांझ और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के बीच सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ी हुई थी. वहीं, अब इस पूरे मामले पर बॉलीवुड एक्टर और पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी के लोकसभा सांसद सनी देओल ने ट्वीट किया है.

मसला केंद्र और किसानों के बीच: सनी देओल

कोरोना संक्रमण के बाद मनाली में होम आइसोलेट बॉलीवुड अभिनेता एवं बीजेपी सांसद सनी देओल ने किसान आंदोलन को सरकार और किसानों के बीच का बताया है. उन्होंने कहा कि यह सरकार और किसानों के बीच की बात है लेकिन कुछ लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं.

दीप सिद्धु से नहीं कोई वास्ता

सनी ने पंजाबी फिल्मों के नामचीन एक्टर दीप सिद्धू से किसी तरह का वास्ता होने से इनकार किया है. दीप सिद्धू पर किसान आंदोलन की आड़ में तथाकथित खालिस्तान का समर्थन करने के आरोप लगे हैं. सनी ने मनाली से जारी एक बयान में कहा कि दीप पहले उनके साथ था लेकिन आज कल वह क्या कर रहा है और क्यों कर रहा है, इसका उनसे कुछ लेना-देना नहीं है.

सरकार और किसानों में जल्द निकलेगा हल

सनी देओल ने कहा कि जल्द ही सरकार और किसान आपस में बातचीत करके हल निकाल लेंगे. खास बात यह है कि सनी ने खुद को सरकार और किसान दोनों का समर्थक बताया है. सनी देओल ने सोशल मीडिया में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने हमेशा किसानों के हित में फैसला किया है.

सनी देओल मनाली में आइसोलेट हैं

सनी पिछले पांच दिनों से कोरोना से संक्रमित होने के चलते मनाली में किराये के कॉटेज में आइसोलेशन में हैं. उन्होंने मुंबई लौटने के लिए कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. हालांकि, उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं है लेकिन उन्हें दस दिनों तक होम आइसोलेट रहने को कहा गया है.

ये भी पढ़ेंःहिमाचल में रविवार को कोरोना के 553 नए मामले, 11 पॉजिटिव मरीजों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details