कुल्लू: कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का आज 12वां दिन है. इस आंदोलन में पहले ही अभिनेता दिलजीत दोसांझ और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के बीच सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ी हुई थी. वहीं, अब इस पूरे मामले पर बॉलीवुड एक्टर और पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी के लोकसभा सांसद सनी देओल ने ट्वीट किया है.
मसला केंद्र और किसानों के बीच: सनी देओल
कोरोना संक्रमण के बाद मनाली में होम आइसोलेट बॉलीवुड अभिनेता एवं बीजेपी सांसद सनी देओल ने किसान आंदोलन को सरकार और किसानों के बीच का बताया है. उन्होंने कहा कि यह सरकार और किसानों के बीच की बात है लेकिन कुछ लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं.
दीप सिद्धु से नहीं कोई वास्ता
सनी ने पंजाबी फिल्मों के नामचीन एक्टर दीप सिद्धू से किसी तरह का वास्ता होने से इनकार किया है. दीप सिद्धू पर किसान आंदोलन की आड़ में तथाकथित खालिस्तान का समर्थन करने के आरोप लगे हैं. सनी ने मनाली से जारी एक बयान में कहा कि दीप पहले उनके साथ था लेकिन आज कल वह क्या कर रहा है और क्यों कर रहा है, इसका उनसे कुछ लेना-देना नहीं है.