हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रिकांगपिओ में अग्निशमन सेवा सप्ताह: स्कूली बच्चों को सिखाए आग से बचाव और काबू पाने के गुर

किन्नौर में अग्निशमन सेवा सप्ताह (fire service week in reckongpeo) के तहत क्षेत्र के स्कूली बच्चों, विभिन्न संस्थाओं के कार्यकर्ताओं और आम लोगों को आगजनी की घटनाओं से बचाव के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

fire service week in reckongpeo
अग्निशमन केंद्र रिकांगपिओ

By

Published : Apr 19, 2022, 12:31 PM IST

किन्नौर: जिले के रिकांगपिओ क्षेत्र के स्कूली बच्चों को अग्निशमन केंद्र की ओर से बचाव और उपकरणों के बारे में जानकारी दी गई. रिकांगपिओ अग्निशमन केंद्र (Reckong Peo Fire Center) अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत क्षेत्र के स्कूली बच्चों, विभिन्न संस्थाओं के कार्यकर्ताओं और आम लोगों को आगजनी की घटनाओं से बचाव कैसे किया जा सकता है. इसके लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि जिले के लोगों को आगजनी जैसी घटनाओं पर काबू पाने के साथ-साथ आगजनी की घटना होने के बाद (fire prevention tips) सुरक्षित निकलने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.

जिला उप अग्निशमन अधिकारी मनसा राम ने बताया कि अग्निश्मन केंद्र रिकांगपिओ क्षेत्र के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के छात्रों को अलग-अलग समयानुसार आगजनी की घटनाओं से बचाव के तरीके सिखाए गए. इसके अलावा आगजनी (fire service week in reckongpeo) के दौरान प्रयोग होने वाले सभी उपकरणों के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई.

स्कूली बच्चों को दिए आग की घटना से बचाव के टिप्स
उन्होंने कहा कि जिला किन्नौर में हर (fire service week in reckongpeo)वर्ष विभिन्न क्षेत्रों मे आगजनी की घटनाएं देखने को मिलती है. ऐसे में इस वर्ष रिकांगपिओ अग्निशमन केंद्र द्वारा अग्निशमन सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों और अन्य लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं, स्कूली बच्चों में भी प्रशिक्षण को लेकर काफी उत्साह दिखा. स्कूली बच्चों का कहना था कि आग की घटनाओं पर कैसे काबू पाया जाए और उपकरणों का इस्तेमाल कैसे किया जाए इस बारे में उन्हें जानकारी दी गई है. जो निश्चित तौर पर उनके काम आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details