हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू में बर्फबारी में भी छात्रों को लग रही कोरोना वैक्सीन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भी शेयर किया वीडियो

जिला कुल्लू में मंगलवार को कई इलाकों में जहां बारिश हो रही है तो वहीं बर्फबारी का दौर भी जारी है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग लक्ष्य को पूरा करने में लगातार जुटा हुआ है. जिला कुल्लू के इलाके में भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी बर्फबारी (corona vaccination in kullu) के बीच स्कूली छात्रों को कोरोना वैक्सीन की डोज देने के लिए पैदल सफर करते हुए स्कूल पहुंचे. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है.

corona vaccination in kullu
फोटो.

By

Published : Jan 4, 2022, 6:13 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश जहां पहले लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज देने वाला पहला राज्य बन गया था तो वहीं, अब 15 से 18 साल आयु वर्ग के छात्रों को भी कोरोना वैक्सीन की डोज लगाने का अभियान लगातार जारी है. जिला कुल्लू में मंगलवार को कई इलाकों में जहां बारिश हो रही है तो वहीं बर्फबारी का दौर भी जारी है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग लक्ष्य को पूरा करने में लगातार जुटा हुआ है. जिला कुल्लू के इलाके में भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी बर्फबारी के बीच स्कूली छात्रों को कोरोना वैक्सीन की डोज देने के लिए पैदल सफर करते हुए स्कूल पहुंचे. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है.

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने भी अपने अकाउंट से इस वीडियो को (corona vaccination in kullu) शेयर किया है और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की हिम्मत की दाद दी है. केंद्रीय मंत्री ने अपने वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग (Health Department Kullu) लगातार जहां लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा कर रहा है तो वहीं, कोरोना से बचाव में (Vaccination of students in Kullu) भी के अभियान को भी तेजी से पूरा कर रहा है. बारिश हो या बर्फ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लगातार कोरोना वैक्सीनेशन के अभियान को अंजाम देने में जुटे हुए हैं.

वीडियो.

जिला कुल्लू में भी सभी निजी व सरकारी स्कूलों में स्वास्थ्य विभाग (corona vaccination during snowfall) के कर्मचारी बीते दिन से ही छात्रों को कोरोना वैक्सीन की डोज देने में जुटे हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कुल्लू जिले में 3 दिनों के भीतर इस अभियान को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी बारिश व बर्फबारी की परवाह न करते हुए इस अभियान को पूरा करने में जुटे हुए हैं.

ये भी पढ़ें-Snowfall In Himachal: जलोड़ी दर्रे-सोलंगनाला में बर्फबारी, सड़कों पर बिछी बर्फ की चादर

ABOUT THE AUTHOR

...view details